देव श्रीमाली,GWALIOR. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कई दुर्घटनाओं को जन्म देने वाली हर्ष फायरिंग बंद होने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर ग्वालियर में बीच सड़क पर केक काटते हुए बर्थडे पार्टी मनाई गई। फिर खुशी में राइफलों से हवाई फायर किए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
घनी बस्ती में राइफलों से की जा रही है हवाई फायर
ग्वालियर शहर में आए दिन हो रही हर्ष फायरिंग की घटना के दौरान हादसे हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक बार फिर से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है। जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ युवकों ने राइफल से जमकर फायरिंग की। ये फायरिंग देर शाम से लेकर दिन ढलने तक रुक-रुक कर होती रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की तस्दीक के लिए अपनी टीम को लगा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
सड़क पर केक काटकर मना रहे हैं बर्थडे
यह वीडियो कितने दिन पुराना है और किस क्षेत्र का है इसको लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। लेकिन लोगों का मानना है कि ये वीडियो गोला का मंदिर इलाके के किसी रिहायशी क्षेत्र का है। यहां कुछ युवक एक बच्चे का बर्थडे केक भी सड़क पर टेबल के ऊपर काट रहे हैं। इसके बाद कुछ युवक फायर करते हुए दिख रहे हैं। इनमें माउजर और 12 बोर की बंदूकें दिखाई दे रही है जबकि सूचना ऐसी भी है कि कुछ युवकों ने वहां कट्टे से भी गोलियां चलाई हैं। इससे पहले भी शहर में हथियारों के शौकीन खुलेआम इस जानलेवा शौक का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं और उन पर समय-समय पर कार्रवाई भी की गई है। कई बार तो इस तरह की फायरिंग में हादसे भी हुए हैं। बावजूद इसके हत्यारों की शौकीन युवा पीढ़ी कुछ समझने को तैयार नहीं है।
कड़ी कार्रवाई ना होने से बढ़ रही है यह प्रवृत्ति
जानकारों का मानना है कि जब तक इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हर्ष फायरिंग की घटनाएं नहीं रुक सकती हैं। 30 दिसंबर शुक्रवार को हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहा। अधिकारियों के पास भी यह वीडियो पहुंचा है।
पुलिस बोली जांच जारी
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया का कहना है कि, जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ।