देव श्रीमाली, GWALIOR. कुछ समय शांत रहने के बाद ग्वालियर में प्रशासन का बुल्डोजर फिर सड़कों पर उतर आया। एक बार फिर प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ उप नगर के सेवा नगर इलाके में सडक चौड़ीकरण के लिए लोगों के मकान और दुकानें तोड़ी । इस बीच एक मार्मिक वीडियो भी सामने आया जिसमें युवक अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है कि आप क्यों अन्याय का साथ दे रहे हो। पांच मिनिट की तो मोहलत दो कि हम अपनी गृहस्थी का सामान निकाल सकें।
बरसात में ही शुरू की तोड़फोड़
ग्वालियर में 30 जनवरी सोमवार को सुबह से ही बरसात हो रही है और लोग ठंड से सिकुड़े जा रहे हैं इस बीच फूलबाग से किला गेट जाने वाली सड़क पर सेवानगर में सड़क चौड़ी करने के लिए नगर निगम और प्रशासन का अमला भारी पुलिस बल को साथ लेकर फिर पहुंच गया। सोमवार को एक बार फिर सेवा नगर से किला गेट मार्ग चौड़ीकरण में बाधा बन रहे मकानों और दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सेवा नगर इलाके में प्रस्तावित पुलिस भवन की जमीन से भी लोगों को बेदखल कर अतिक्रमण हटाया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया
इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई का यहां रह रहे लोगों ने विरोध भी किया और कार्रवाई को रोकने की मांग भी की । स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने मनमानी करते हुए चिन्हित स्थल से अधिक जगह तक चौड़ाई की जा रही है। साथ ही आरोप है कि प्रशासन के सड़क के दोनों ओर एक समान कार्रवाई ना करते हुए केवल एक तरफ ही तोड़फोड़ की जा रही है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन और पुलिस महकमे को कार्रवाई के दौरान लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण नगर निगम अमले ने यहां चिन्हित दुकानों और मकानों को हटाने का काम किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी यहां मौजूद रहे।
पहले बड़ा हंगामा हो चुका है
इसी क्षेत्र में कुछ महीनों पहले सडक चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों में बड़ी तोड़फोड़ हुई थी तब सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी भी दी थी। उसके बाद क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी नाराज लोगों के बीच पहुंचे थे और उन्होंने कहा था आप चाहो तो मुझे जूते मारो या इस्तीफा ले लो लेकिन मैं ग्वालियर की भावी पीढ़ी का नुकसान नही होने दूंगा। विकास में बाधा नहीं बनूंगा।
प्रशासन बोला हालात शांतिपूर्ण
एसडीएम प्रदीप तोमर ने कहा कि आरोप निराधार है हमें सड़क चौडीकरण के लिए जितनी जगह चाहिए उतनी ही ले रहे है और कोई विवाद नहीं हुआ।