ग्वालियर में कारोबारी ने की 11 करोड़ की धोखाधड़ी, किसी अन्य की जमीन का 2 लोगों से किया अनुबंध 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में कारोबारी ने की 11 करोड़ की धोखाधड़ी, किसी अन्य की जमीन का 2 लोगों से किया अनुबंध 

देव श्रीमाली, GWALIOR. इटारासी के कारोबारी के साथ ग्वालियर के कारोबारी ने 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। इटारसी के कारोबारी को 135 बीघा जमीन बेचने का झांसा देकर अनुबंध किया, लेकिन बाद में पता चला कि जिस जमीन का अनुबंध कर 11 करोड़ रुपए  कारोबारी ने लिए हैं, वह किसी दूसरे के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। जब कारोबारी ने रुपए वापस मांगे तो देने से इंकार कर दिए। इसके चलते कारोबारी की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धारा में एफआइआर दर्ज की गई है। 



ठगी का शिकार कारोबारी बनाना चाहता है टाउनशिप



पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि इटारसी के रहने वाले सुरेश पुत्र रामअवतार गोयल की मुलाकात कुछ समय पहले नवीन शिवहरे पुत्र चिरोंजीलाल शिवहरे निवासी गांधी नगर और उसके भाई प्रवीण शिवहरे से हुई थी। इन लोगों ने 2020 में 135 बीघा जमीन का सौदा सुरेश गोयल से किया था। सुरेश को 135 जमीन का सौदा 1.21 करोड़ रुपए प्रति बीघा के हिसाब से बेचने की बात कही। जमीन सुरेश को पसंद आ गई।



ये खबर भी पढ़िए...






सुरेश ने एडवांस में दिए थे 11 करोड़ रुपए 



उन्होंने जमीन खरीदने के लिए 11 करोड़ रुपए एडवांस में दिए और विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करा लिया। विक्रय अनुबंध पत्र तैयार कराने के बाद उन्होंने राजस्व विभाग में जमीन की पड़ताल कराई। तब सामने आया कि जिस सर्वे क्रमांक की जमीन को नवीन और प्रवीण ने अपना बताया, वह उनके नाम पर है ही नहीं। इसके कुछ समय बाद यह भी पता लगा कि ओंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ भी इस जमीन को बेचने का अनुबंध कर इन लोगों ने चार करोड़ रुपए लिए है। यह सामने आने के बाद जब बात की तो यह लोग फिर गुमराह करने लगे। इसके बाद सुरेश ने रुपए वापस मांगे तो इंकार कर दिया। इस मामले की शिकायत सुरेश ने पुलिस अधिकारियों से की। शिकायती आवेदन और दस्तावेजों की जांच के बाद एफआइआर दर्ज की।



पुलिस ने केस किया दर्ज 



थाना पड़ाव के टीआई ने बताया कि इटारसी के कारोबारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नामजद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई हैं।


MP News एमपी न्यूज Fraud in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में धोखाधड़ी Gwalior businessman cheated Itarasi businessman cheated 11 crores ग्वालियर के कारोबारी ने की धोखाधड़ी इटारासी कारोबारी के साथ 11 करोड़ की धोखाधड़ी