देव श्रीमाली,GWALIOR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही कहे कि उनकी पार्टी में वंशवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा। पार्टी नेताओं के बेटों को टिकट देने से परहेज रखेगी, लेकिन ग्वालियर में बीजेपी के नेताओं के बेटे विधानसभा टिकट के लिए पार्टी की दहलीज पर खुलकर दस्तक दे रहे हैं।
जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन
इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें टिकट के लिए अंचल के 3 बड़े नेताओं नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा और प्रभात झा के बेटे मैदान में आ गए हैं। ये नेता पुत्र अपने जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं।
ग्वालियर-चंबल अंचल में 6 बड़े नेताओं के बेटे ठोक रहे ताल
ग्वालियर चंबल संभाग की अगर बात करें तो इस बार विधानसभा चुनावों में अंचल के 6 बड़े नेताओं के बेटे बीजेपी विधायकी की उम्मीदवारी के लिए शक्ति प्रदर्शन की होड़ करने में लगे हैं। नेता पुत्रों ने जन्मदिन पर अपने होर्डिंगों से पूरे शहर भर को पाट दिया है। माना जा रहा है कि इन नेताओं की तरफ से अपनी बेटों को हरी झंडी दे दी गई है इसलिए वे जन्मदिन पर हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाकर आगामी चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश की सियासत में आने के लिए ग्वालियर-चंबल में नेताओं के बेटे बुरी तरह बेताब हैं। वे माननीय बनने के लिए बुरी तरह लालायित हैं कि अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। अंचल में कोई एक नेता का पुत्र नहीं बल्कि ऐसे कई बड़े नेताओं के बेटे हैं जो इस आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे भी विधायक के टिकट के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि वे बोल कुछ नहीं रहे बल्कि वे अपनी दावेदारी सड़क पर दिखा रहे हैं। यही वजह है कि इस समय शहर इन्हीं के जन्मदिन के होर्डिंग से पटा हुआ है।
ये नेता पुत्र कर रहे हैं दावेदारी
अपने जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर रहे नेतापुत्र अंचल के कद्दावर नेताओं के बेटे हैं। ग्वालियर चंबल संभाग में इस बार विधानसभा चुनावों में 6 नेतापुत्र बीजेपी विधायकी की उम्मीदवारी के लिये शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इन नेतापुत्रों में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमान सिंधिया, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के बेटे तुषमुल झा, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे डॉ. सुकर्ण मिश्रा, पूर्व मंत्री माया सिंह के बेटे पीताम्बर सिंह पीतू और पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह मैदान में हैं। इन नेताओं के बेटों ने अपने जन्मदिन पर पूरे शहर भर में हार्डिंग्स लगवाईं हैं तो वही हजारों अपने समर्थक युवाओं के साथ जगह-जगह केक भी काटकर शक्ति प्रदर्शन किया है।
आज तुषमुल और रामू का जन्मदिन
यहां यह बताना मुनासिब होगा कि केंद्रीय मंत्री और इस अंचल के सबसे कद्दावर बड़े नेता नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह का 17 जनवरी को जन्मदिन है और इस मौके पर पूरे शहर भर में होर्डिंग लगी हैं इसके साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे डॉक्टर सुकर्ण मिश्रा का 16 जनवरी को जन्मदिन था। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के बेटे तुष्मल झा का भी 17 जनवरी को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर शहर भर में पिछले 15 दिन पहले ही जगह-जगह हार्डिंग लग चुकी है। उनके जन्मदिन के आयोजन की भी तैयारी है। प्रभात झा के बेटे तुषमुल ने आज ग्वालियर में सुंदरकांड के बहाने पार्टी नेताओं को न्योता भेजा और जन्मदिन मनाया जबकि समर्थकों के साथ अलग-अलग जगह आयोजन होंगे।
देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर खटखटा रहे दरवाजा
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर रामू भी इस बार विधानसभा टिकट के लिए पार्टी का दरवाजा खटखटा रहे हैं। रामू यहां खेल और मनोरंजन, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के जरिये सक्रिय हैं। 25 दिसंबर को उन्होंने कुमार विश्वास का बड़ा आयोजन कराया था। आज उनका भी जन्मदिन है और मुरेना से लेकर ग्वालियर तक उनको बधाई देते होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वे आज ही दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। भले ही उन्होंने कोई बड़ा आयोजन नहीं रखा लेकिन बंगले पर मिलने के लिए काफी समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है। समर्थक भी मानते हैं कि हम लोग भैया को टिकट चाहते हैं।
पीताम्बर सिंह बीजेपी से चाहते हैं टिकट
पूर्व मंत्री माया सिंह के बेटे पीतांबर सिंह भी इस बार विधानसभा का टिकट चाहते हैं उनका भी अभी हाल में ही जन्मदिन निकला है। उनके भी होर्डिंग लगे तो वहीं पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम सिंह का भी जन्मदिन इस बार मुरैना में काफी धूमधाम से मनाया गया। मतलब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसी ही ये नेता पुत्र अपनी दावेदारी के लिए जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं।
महान आर्यमान भी मैदान में
शक्ति प्रदर्शन में ग्वालियर चंबल-अंचल के सबसे कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी पीछे नहीं है। इस बार उन्होंने भी अपना जन्मदिन अपने समर्थकों के बीच भव्य तरीके से मनाया। अपने महल विलास पैलेस में बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठे किए। वहीं ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि महाआर्यमन सिंधिया अब सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा भी लोगों से मेल मौका मुलाकात करने में लगे हैं इससे अंदाजा यही है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे महाआर्यमन सिंधिया को लॉन्च करने का भी मन बना चुके हैं।
सुकर्ण मिश्रा भितरवार से ठोक रहे दावेदारी
प्रदेश के कद्दावर बीजेपी नेता और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा बिना बोले भितरवार क्षेत्र से अपनी दावेदारी ठोक रहे है। दो दिन पहले उनका जन्मदिन था तो ग्वालियर से लेकर दतिया तक उनको बधाई देने वाले होर्डिंग्स लगे थे। डबरा और दतिया में कई जगह छोटे-छोटे समूहों ने उनका जन्मदिन मनाया।
कांग्रेस का तंज
नेता पुत्रों के शक्ति प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटों का जन्मदिन होता है तो पूरे ग्वालियर को पाट दिया जाता है और लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। यह राष्ट्रवादी पार्टी के नव धनाढ्य वर्ग में उपजे नेतापुत्रों का टिकट की दौड़ में शामिल होने का घटिया तरीका है।
बीजेपी बोली इसमें कैसा वंशवाद
दूसरी तरफ बीजेपी और पीएम मोदी कहते हैं कि हमारी पार्टी में परिवारवाद नहीं हैं यदि परिवारवाद नहीं है तो इस प्रकार के महिमामंडन की क्या जरुरत है। इससे ये स्पष्ट होता है कि इन नेताओं में आपसी स्पर्धा है और कहीं ना कहीं अपने बेटों को स्थापित करना चाहते हैं। वहीं इसको लेकर बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि ऐसा नहीं है कि चुनाव आते ही ये होर्डिंग लग रहे है पहले भी इनके होर्डिंग लगते थे। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी समय पर निर्णय करेगी। लेकिन अपनी दावेदारी रखने का अधिकार कार्यकर्ताओं को है पार्टी तय करेगी किसको टिकट देना है।
फ्रेंड्स क्लब भी बने
एक जमाना था जब नेताओं के फ्रेंड्सक्लब चलाने को लेकर बीजेपी बहुत बुरा मानती थी और इसके लिए कांग्रेस को खराब संस्कृति पनपाने का दोषी मानती थी। जब प्रभात झा प्रदेश अध्यक्ष बने तो उन्होंने तो बाकायदा एक पत्र जारी कर होर्डिंग लगाने और पदाधिकारी बनाये जाने पर स्वागत जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी थी। अब वक्त बदल चुका है और उनके घर पर ही बर्थडे का बड़ा जश्न चल रहा है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह के सोशल मीडिया पर कई सारे फ्रेंड्स क्लब चल रहे है, तो वहीं वह युवाओं से लेकर बुजुर्गों ओर समाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर राजनीति में एक नई लाइन खींच रहे है।लेकिन अब सिंधिया और तोमर के बेटे के बाद बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के नेता पुत्र शक्ति प्रदर्शन में शामिल हो गये है।ऐसे में देखना है... इन नेता के बेटों में किसकी राजनीति में सबसे पहले एंट्री होती है।