देव श्रीमाली, GWALIOR. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें बोलने की बीमारी और सीएम बनने की दौड़ में रहने की चाह है।
मिश्रा साबित करना चाहते हैं कि पार्टी में सिर्फ वे ही ज्ञानी है
ग्वालियर पहुंचें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने डॉ मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा को बोलने की बीमारी हो गई है। जिस मुद्दे पर नहीं भी बोलना हो उस पर भी बोलते है क्योंकि वे मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं। इसलिए हर बात पर बोलकर अपने पार्टी के बड़े नेताओं और संगठन के लोगों के बीच साबित कर सकें कि भारतीय जनता पार्टी में उनसे ज्यादा कोई विद्वान नहीं है।
ये खबर भी पढ़िए...
अजब सिंह की गृहमंत्री से मुलाकात पर ये कहा
दो साल की सजा होने के बाद एमपी हाईकोर्ट से मिले स्थगन के बाद सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की गृहमंत्री से हुई मुलाकात को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायको का मंत्री से मेल मिलाप सामान्य बात है। हर विधायक की क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंत्री और शासन से मिलकर निराकरण कराना ड्यूटी होती है। जब उनसे पूछा गया कि अजब सिंह को कोई डर तो नहीं? तो डॉ सिंह बोले इसको लेकर तो आप अजब सिंह से ही पूछे।
मोहन भागवत खुद कराएं जांच कि उन्हें डरा कौन रहा है?
नेता प्रतिपक्ष ने संघ सुप्रीमो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मोहन भागवत भले ही बैकडोर से हैं, लेकिन वे सरकार के सर्वोसर्वा हैं। प्रधानमंत्री तक उनके यहां जाकर नत मस्तक होते हैं। उन्हें खुद ही इस बात की जांच करानी चाहिए कि उन्हें कौन भयभीत कर रहा है।