देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक क्षेत्रीय समस्याओं का निदान करने और लोगों की समस्याओं को समझने के लिए लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं। 9 जनवरी सोमवार को पदयात्रा का सौ दिन पूरे हो गए है। इसको लेकर विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि 100 दिन में लोगों के साथ गली-गली में घूमने से पता चला कि सरकार का विकास का दावा कितना खोखला है। कहीं कोई अधोसंरचना है ही नहीं और लोग कितनी गंदगी, टूटी सडक और पीने के पानी की जुगाड़ की जद्दोजहद में रह रहे हैं।
पदयात्रा के सौ दिन पूरे होने पर लोगों ने किया स्वागत
विधायक प्रवीण पाठक ने वार्ड 40 और 41 में पदयात्रा निकालकर लोगों की समस्याएं जानीं। इस दौरान पदयात्रा के 100 दिन पूरे होने पर उनका जमकर स्वागत भी हुआ ।
ये खबर भी पढ़ें...
बोले, राहुल गांधी से मिलकर मिली प्रेरणा
उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। उनसे बात करने पर पता चला कि वे अपने कार्यक्षेत्र के एक कोने से दूसरे कौने तक जाना चाहते हैं ताकि पता कर सकें कि उनसे कहां कौन सी गलतियां हुईं और उनका सुधार कैसे हो? पदयात्रा की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान मेरे और आम आदमी के बीच कोई मध्यस्थ नहीं होता। उनका कहना है कि यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक हर घर दस्तक न दे दूं।