देव श्रीमाली, GWALIOR. शहर के महाराजपुरा सर्किल के सीएसपी के ड्राइवर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात ( 2 अप्रैल) तक एसपी सहित सभी पुलिस अफसर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में ही रहे। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसे किसी ने गोली मारी है या उसने खुदकुशी की कोशिश की है। घटना की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सीएसपी के बंगले के बाहर खड़ा था ड्रायवर
बताया जा रहा है कि महाराजपुरा क्षेत्र के सीएसपी रवि भदौरिया के ड्राइवर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है। उस समय चालक गाड़ी पर तैनात था। राउंड लगाकर सीएसपी अपने बंगले पहुंचे थे। वे गाड़ी से उतरकर अंदर चले गए और चालक गाड़ी पर ही बैठा था। थोड़ी देर बाद ही उनके सर्वेंट ने बताया कि ड्राइवर को गोली लग गई है। यह सुनकर भदौरिया बाहर आए और लहू लुहान अपने चालक को गाड़ी से लेकर तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
एसपी भी मौके पर पहुंचे
इस घटना की खबर मिलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल और अन्य अधिकारी भी तत्काल अस्पताल पहुंचे। चंदेल ने बताया कि सीएसपी महाराजपुरा रवि भदोरिया के ड्राइवर केंद्र सिंह पिछले दो सालों से ग्वालियर में तैनात हैं। रात 9:30 बजे के करीब उन्होंने घर की घंटी बजाई और नौकर को बताया कि उन्हें गोली लगी है। इसके बाद सीएसपी रवि भदौरिया तत्काल उनको ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि गोली ड्राइवर के माथे पर लगी है, जिसे डॉक्टर ने निकाल दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...
खड़ी गाड़ी में गोली का निशान
अभी यह तय नहीं हो पाया है कि चालक को गोली कैसे लगी ? उसको किसी ने मारी या उसने खुदकुशी की कोशिश की या फिर धोखे से चल गई। एसपी ने बताया कि इन सवालों का जबाव जांच के बाद मिलेगा क्योंकि अभी घायल बोल पाने की स्थिति में नहीं है। लेकिन घटनास्थल पर खड़ी गाड़ी में गोली चलने का निशान भी मिला है।
परिजन भी अस्पताल पहुंचे
एसएसपी ने बताया कि ड्राइवर के परिजनों को भी बुला लिया गया है और फिलहाल ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिससे अंदाजा लग सके कि ड्राइवर ने आत्महत्या के लिए गोली चलाई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच- पड़ताल कर रहा है, जिसके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।