ग्वालियर में जयभान सिंह पवैया की बेटी को मिला धमकी भरा लेटर, लिखा- चेहरा तेजाब से जला दूंगा, पिता की हत्या करने की धमकी

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
ग्वालियर में जयभान सिंह पवैया की बेटी को मिला धमकी भरा लेटर, लिखा- चेहरा तेजाब से जला दूंगा, पिता की हत्या करने की धमकी

देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर के पूर्व सांसद और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके कट्टर हिन्दू और  फायरब्रांड वरिष्ठ नेता जयभानसिंह पवैया और उनकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति  ने धमकी दी है। आरोपी ने उनकी बेटी को तेजाब से जलाने और पवैया को भी जान से मारने की धमकी दी है। किसी व्यक्ति ने इस संबंध में उनकी बेटी को पत्र भेजकर धमकाया है। ये चिट्ठी नवम्बर में पोस्ट की गई थी लेकिन इसके आधार पर एफआईआर 3 जनवरी शुक्रवार की रात पुलिस ने दर्ज की। हालांकि इस मामले में फिलहाल पवैया के परिवार ने चुप्पी साध रखी है।



लिखा तेरे चेहरे को तेजाब से जला दूंगा



पवैया की बेटी समिधा सिंह कॉलेज में कार्यरत हैं। वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संचालित माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्थ हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 4 नवंबर 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने माधव कॉलेज के नाम पर एक लेटर भेजा था जिसमें लिखा था कि तेरे चेहरे पर तेजाब फेककर जला दूंगा जबकि उनके पिता की हत्या कर दी जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए...



ग्वालियर-चंबल ही रहेगा विधानसभा चुनावों का एपी सेंटर, रविदास जयंती मनाने कल आ रहे कमलनाथ और शिवराज; यहीं से मिलेगी सत्ता की चाबी?



जनकगंज थाने में दर्ज हुआ केस



इस मामले में शुक्रवार की रात जनकगंज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा धारा 506 और 507 IPC  के तहत आपराधिक केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । 



कट्टरवादी माने जाते हैं पवैया



जयभान सिंह  प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उनको कट्टर हिंदूवादी नेता माना जाता है। वे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक रहे हैं और बाबरी ढांचा ढहाने के केस में आरोपी भी रहे हैं, इसलिए इस तरह के पत्र से सरकार, पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। 



पवैया परिवार ने कहा- जानकारी नहीं



हालांकि खुद जयभान सिंह पवैया और उनके परिवार ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। पवैया अभी अपने गृहग्राम चीनौर में है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में कोई निकट परिजन के निधन के कारण वे वहीं है। उनके भाई उदयभान सिंह पवैया से जब फोन से इस मामले पर प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने साफ मना करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।


MP News Jaibhan Powaiya daughter threatened Madhya Pradesh Threatening letter found Gwalior threatening letter Jaibhan Powaiya daughter threat killing Jaibhan Powaiya मध्यप्रदेश में जयभान पवैया की बेटी को धमकी ग्वालियर में मिला धमकी भरा पत्र जयभान पवैया की बेटी को धमकी भरा पत्र जयभान पवैया की हत्या की धमकी पूर्व  मंत्री जयभान पवैया की बेटी पर तेजाब फेंकने की धमकी