देव श्रीमाली, GWALIOR. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कौन सा जुर्म कर दिया कि पूरी बीजेपी उनके पीछे लग गई है। दरअसल बीजेपी राहुल गांधी से बुरी तरह डरी हुई है और वे जो मुद्दे उठा रहे हैं, संसद में सरकार पर जो आरोप लगा रहे हैं उन सबसे डरकर ही उनकी बीजेपी और सरकार ने सदस्यता रद्द करवाई। आगे दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार देश और जनहित की बात कहता रहा है और कहता रहेगा। ना पहले कभी जेल जाने से डरा और ना राहुल गांधी अब डरने वाले हैं। दिग्विजय ने ऐसा आज ( 26 मार्च) रविवार को अपने ग्वालियर दौरे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा।
अडाणी ने जो फ्रॉड किया उसे उजागर करना क्या अपराध है?
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अडाणी द्वारा देश की जनता के साथ किए जाने वाले फ्रॉड को उजागर कर रहे हैं तो क्या अडाणी ने देश के साथ जो फ्रॉड किया है, उसे उजागर करना कोई अपराध है ? उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि गांधी नेहरू परिवार कई दफा जेल गया। यह परिवार जेल जाने से नहीं डरता है, लेकिन सच्चाई से पीछे नहीं हटेगा और ना ही माफी मांगेगा।
पूरी सरकार राहुल की सदस्यता रद्द कराने के पीछे लगी थी
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा अडाणी और अंबानी के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही थी, जिससे सरकार बेचैन थी। वह किसी भी तरह से कोशिश में लगी थी कि वे इन दोनों के खिलाफ आवाज न उठा पाए। इसी से डरकर पूरी बीजेपी और केंद्र सरकार उनके खिलाफ काम कर रही है। पूरी सरकार हर हाल में उनकी सदस्यता रद्द कराने के पीछे लगी थी। आखिरकार वह तात्कालिक रूप से इसमें सफल हो गई लेकिन लेकिन बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि राहुल गांधी ऐसे कुत्सित प्रयासों से डरने वाले नहीं हैं और न ही वह माफी मांगेंगे। वह सरकारी सहयोग से लूटने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और पूरी कांग्रेस एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ी रहेगी।
ये खबर भी पढ़िए...
आम लोगों के लाखों करोड़ डूब गए लेकिन सरकार जेपीसी बनाने को तैयार नहीं
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंडबर्ग की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि देश के आम लोगों का लाखों करोड़ रुपए डूब गए क्योंकि अडाणी की कंपनियों ने गड़बड़ी की। अब तक जब भी ऐसे मामले और विपक्ष ने मांग की तो केंद्र सरकार ने जेपीसी बनाकर उनकी जांच कराई, लेकिन अब जब अडाणी द्वारा किए गए घोटाले के कारण लाखों करोड़ रूपए आम लोगों के डूब गए और विपक्ष इसकी जांच जेपीसी से कराने के लिए लगातार मांग कर रही है, तब जेपीसी बनाने को तैयार नहीं है और राहुल गांधी संसद में मुखरता से अपनी बात नहीं रख सकें इसीलिए आनन -फानन में उनकी सदस्यता रद्द करवाई गई।
प्रदेश में अगली सरकार कमलनाथ की ही बनेगी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय जनता त्रस्त है और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता के साथ खड़े होकर उसका दुख दर्द बांट रहा है। बीजेपी कितने भी हथकंडे अपना ले हम 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और कमलनाथ के मुख्यमंत्रित्व में हमारी सरकार का गठन होगा।