देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नोटिस भेजने के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं किसी ईडी,सीडी और वीडी से नहीं डरता। बीजेपी हमें इससे डराने की कोशिश ना करें। हम मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे।
लोग बीजेपी के चेहरे से नफरत कर रहे- गोविंद
डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में लोग बीजेपी के चेहरे से नफरत कर रहे हैं। इनका (बीजेपी) एक ही सूत्र है कि लोगों को भयभीत करो, झूठे केस लगाओ। मैंने ईडी को चुनौती दी है कि तुम कितना भी गलत काम करोगे, गोविंद सिंह ना जेल से, ना ही आपके दबाव और ना ही ईडी,सीडी और सीबीआई से डरने वाला है।
ये खबर भी पढ़िए...
पहले तो बताएं नोटिस किस बात का है..
नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने कहा कि ईडी ने मुझे नोटिस दिया है और 27 जनवरी को मुझे उपस्थित होने को कहा था। इस नोटिस में लिखा कुछ भी नहीं है कि क्यों बुला रहे हैं। मैं वहां नहीं गया बल्कि जबाव देकर हमने पूछा है कि पहले तो हमें वह बताए कि नोटिस किस बात का है? किस मामले का है? दूसरा हमने एक महीने का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि हम वहां क्यों बैठे? ईडी के जरिए डिमोरलाइज करने का काम किया जा रहा है।
ऐसा काम नहीं किया, जिससे जनता के सामने नीचा देखना पड़े
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कोई काम नहीं किया कि देश और प्रदेश की जनता के सामने नीचा देखना पड़े। मेरा जीवन एक खुली किताब है। मेरा कोई धंधा नहीं ,व्यापार नहीं ,कोई कंपनी नहीं, कोई लेनदेन नहीं फिर काहे का ईडी? सब चला दिया। मैंने जबाव दे दिया है। हमारे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा ने नोटिस तैयार कर दिया है, जो सुप्रीम कोर्ट के जरिए फाइल करेंगे। अगर कोर्ट की सुनवाई में देर लगी तो हम वहां जाएंगे। यह ईडी,सीबीआई सब बीजेपी की नौकर बन गई है।
वीडियो देखें-