ग्वालियर DSP से शख्स ने पूछा हूटर की आवाजों का मतलब, अफसर ने कहा- हूटर का अर्थ होता है मैं जाग रहा हूं..हूं..हूं..हूं..!

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर DSP से शख्स ने पूछा हूटर की आवाजों का मतलब, अफसर ने कहा- हूटर का अर्थ होता है मैं जाग रहा हूं..हूं..हूं..हूं..!

GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डीएसपी संतोष कुमार ने पुलिस की गाड़ी पर बजने वाले हूटर की आवाजों का मतलब अपनी भाषा में बताया है। डीएसपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। हुआ यूं कि कंपकंपाती ठंड और घने कोहरे के बीच डीएसपी संतोष कुमार अपनी टीम के साथ शहर में गश्त पर थे। गश्त के दौरान किसी शख्स ने इनसे हूटर की आवाजों का मतलब पूछ लिया। इसके बाद डीसएपी ने हूटर की आवाजों को लेकर जानकारी उस शख्स को दी। 



यह होता है हूटर की आवाज अर्थ 



डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि हूटर का अर्थ होता है मैं जाग रहा हूं हूं हूं हूं हूं हूं। एक पुलिस वाला जब ड्यूटी पर होता है तो वो हूटर के जरिए कहता है कि मैं ड्यूटी पर तैनात हूं हूं हूं हूं हूं हूं। यहां उनके हूं कहने का मतलब हूटर की आवाज से है। 




— Manisha Singh ASP???????? (@Cop_Manisha) January 6, 2023



डीएसपी ने 'हूं' पर दिया काफी जोर



संतोष कुमार कहते हैं कि कोई जब कोई चोर या बदमाश के लिए हूटर बजता है तो उसका मतलब होता है बदमाशों मैं तुम्हें पकड़ने के लिए तैयार हूं हूं हूं हूं हूं हूं। डीएसपी यहां 'हूं' पर काफी जोर देते हैं। 



ये खबर भी पढ़ें...






सावधानी बरतें और अपना ख्याल रखें



डीएसपी संतोष कुमार ने कहा हूटर की आवाजों का अ​र्थ अपने अंदाज में समझाते हुए शहर की जनता को अपना संदेश भी दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोहरा बहुत है। अगर आप इस कोहरे में निकल रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतें और अपना ख्याल रखें।


MP News एमपी न्यूज Gwalior DSP Gwalior DSP Santosh Kumar DSP told meaning of hooter voices ग्वालियर डीएसपी ग्वालियर डीएसपी संतोष कुमार डीएसपी ने बताया हूटर की आवाजों का अर्थ