ग्वालियर में बीटेक इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नौकरी नहीं लगने से था परेशान

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में बीटेक इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नौकरी नहीं लगने से था परेशान

देव श्रीमाली, GWALIOR. बीटेक करने के बाद नौकरी तलाश रहे एक युवक ने नौकरी ना मिलने पर डिप्रेशन में आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना उस दौरान हुई जब परिजन घर से बाहर किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे और जब लौट कर आए तब घर के चिराग को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।



इंजीनियर बनने के बाद नौकरी ना मिलने से डिप्रेशन में था



ग्वालियर में गोले मंदिर थाना इलाके की प्रगति विहार कॉलोनी में रहने वाले जय प्रकाश शर्मा के छोटे बेटे पुनीत शर्मा (22 साल) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पिता जय प्रकाश शर्मा का कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई में होनहार था और ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। जिसके बाद वो नौकरी के लिए अलग-अलग एग्जाम भी दे चुका था लेकिन सफल नहीं होने पर उसने डिप्रेशन में आकर उसने यह प्राणघातक कदम उठाया है।



ये खबर भी पढ़ें



एमपी स्टेट बार कौंसिल की सामान्य सभा बैठक में विवेक सिंह बने नए चेयरमैन, 16 सदस्यों के समर्थन से अध्यक्ष घोषित



शादी में गए थे परिजन तब उठाया यह घातक कदम



जब इस घटना को अंजाम दिया उस समय घर खाली था। घर के लोग शादी में गए हुए थे, तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन लौटे तब उन्हें घर में युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन परिजन डिप्रेशन के चलते युवक की खुदुकुशी करने की बात कह रहे हैं।


MP News ग्वालियर न्यूज Engineer commits suicide Gwalior Engineer commits suicide due to depression Engineer commits suicide not getting job ग्वालियर में इंजीनियर ने की खुदकुशी डिप्रेशन में आकर इंजीनियर ने की आत्महत्या नौकरी नहीं मिलने से इंजीनियर ने की खुदकुशी