ग्वालियर में कपड़ों के थोक मार्केट में तड़के एक दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान लेकिन जनहानि बची

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में कपड़ों के थोक मार्केट में तड़के एक दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान लेकिन जनहानि बची

देव श्रीमाली, GWALIOR. अंचल के साड़ी और कपड़ों के सबसे बड़े थोक मार्केट नया बाजार में आज ( 11 जनवरी) तड़के एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। इस बाजार में नीचे लोगों की कपडे़ की दुकान है जबकि ऊपर उनका घर है। इसलिए चिंता ज्यादा थी कि अगर आग फैली तो किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती है।



पूरे बाजार में मची अफरा-तफरी



नया बाजार में साड़ियों के थोक बाजार में बड़ी साड़ी की दुकान श्रीअंबे साड़ी के शोरूम में बुधवार ( 11 जनवरी) तड़के भीषण आग लग गई।  आग से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था और आसपास की दुकानों में भी आग लगने की आशंका पैदा हो गई थी।  आग को देखकर आसपास के लोगों ने फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी। टीम ने मौके पर आकर आग को काबू पा लिया।



ये खबर भी पढ़िए...






शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग



आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी क्षति का आकलन नहीं हो सका है। लेकिन माना जा रहा है कि लगभग 25 लाख से अधिक का कपड़े जल गए है। जबकि बिल्डिंग को भी बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन जल्दी ही आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया और लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जान बचाकर अपने घर छोड़कर सड़कों पर आकर खड़े हो गए थे।

 


MP News एमपी न्यूज Fire in Gwalior fire in wholesale market of clothes fire in Gwalior shop created stir ग्वालियर में आग कपड़ों के थोक मार्केट में आग ग्वालियर दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप