ग्वालियर में भारतीय सेना के जवान के प्लॉट पर कब्जा, समर्थन में उतरा जवानों के हक के लिए लड़ने वाला IVO संगठन; जानिए पूरा मामला

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में भारतीय सेना के जवान के प्लॉट पर कब्जा, समर्थन में उतरा जवानों के हक के लिए लड़ने वाला IVO संगठन; जानिए पूरा मामला

देव श्रीमाली, GWALIOR. देश की सरहदों की रक्षा के लिए सिक्किम बॉर्डर पर तैनात सेना में नायब सूबेदार अपने हक के लिए दर-दर भटक रहा है, उनके अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से खरीदे गए प्लॉट पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिसे हटवाने के लिए उसने हर दफ्तर के चक्कर काट लिए लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया ।



ऐसे हुए शिकार नायब सूबेदार



सेना के नायब सूबेदार विजय सिंह ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले खुरेरी क्षेत्र में बेहटा गांव के पास दो प्लॉट भारत मंडेलिया नाम के किसान से खरीदे थे। प्लॉट की खरीद एक बीजेपी के नेता के रिश्तेदार रवी प्रकाश कुशवाहा के माध्यम से हुई थी, लेकिन जब कब्जा लेने की बारी आई और वहां पहुंचा तो वहां पता चला कि उन प्लॉटों  पर डॉ. विशाल यादव नाम के बिल्डर ने कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने अपने प्लॉट पर कब्जा लेना चाहा तो डॉ विशाल यादव ने दबंगई दिखाते हुए प्लॉट पर कब्जा देने से इनकार कर दिया। 

 



ये खबर भी पढ़ें



सतना में भंडारित अनाज में मिलाई जा रही रेत, जांच के बाद टीम ने प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट, साइलो मैनेजर ने कार्रवाई को बताया साजिश



बिल्डर कब्जा हटाने के मांग रहा है लाखों रुपये



नायब सूबेदार का कहना है कि उनके प्लॉट पर कब्जा किए बैठे डॉ विशाल यादव प्लॉट पर कब्जा देने के बहाने उससे उल्टा लाखों रुपए की मांग कर रहा है। सैनिक का कहना है कि उसने मेहनत की कमाई में से थोड़े-थोड़े रुपए जोड़कर ये प्लॉट खरीदे थे लेकिन दबंगों के कब्जा होने के कारण वह और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है।



इंडियन वेटरन्स ऑर्गनाइज़ेशन आया साथ



विजय सिंह के साथ सैनिक परिवारों की समस्याएं हल करवाने में मदद करने वाला इंडियन वेटरन्स ऑर्गनाइजेशन भी साथ आ गया। उनके सदस्यों के साथ ही विजय सिंह कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से मिले और अपनी गुहार लगाई ।



अफसर बोले जांच करेंगे



इस मामले में सैनिक की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले पर गंभीर हुए। प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया  कि  वे इस मामले की जांच करा कर आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई कार्यवाही करेंगे और जांच में आये तथ्यों के अनुसार सैनिक को उसके प्लाट का कब्जा दिलाया जाएगा।



धोखाधड़ी को लेकर जवानों में नाराजगी, प्रशासन ने दिया भरोसा



यही वजह है कि सैनिक के साथ हुई इस धोखाधड़ी को लेकर सेना के कई जवानों में भी नाराजगी है उन्होंने इस घटना को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। चाइना- सिक्किम बॉर्डर पर पदस्थ सेना के नायब सूबेदार विजय सिंह ने 2 साल पहले मुरार इलाके के खुरेरी क्षेत्र में बेहटा गांव में किसान से यह प्लॉट खरीदे थे। फिलहाल इस मामले में सैनिक की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और सैनिक को उसके प्लाट का कब्जा जलाया जाएगा। 



मानसिक रुप से परेशान है सैनिक



विजय सिंह का कहना है कि थोड़े बहुत रुपए जोड़कर यह प्लॉट खरीदे थे लेकिन दबंगों के कब्जा होने के कारण वो और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है यही वजह है कि उन्हें जनसुनवाई में आकर ऑर्गनाइजेशन का सहारा लेना पड़ा। उनका यह भी कहना है कि वो घर परिवार से दूर देशवासियों की रक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात है लेकिन इस तरह से उनके प्लॉट पर कब्जा दबंगों ने किया है ऐसे नए वो काफी परेशान हैं और उन्हें न्याय चाहिए।


Injustice Indian Army jawan Gwalior encroachment goons Gwalior occupation Naib Subedar plot Gwalior ivo performance Gwalior ivo organization fighting support jawans ग्वालियर में भारतीय सेना के जवान के साथ अन्याय ग्वालियर में दबंगों ने किया अतिक्रमण ग्वालियर में नायब सूबेदार के प्लॉट पर कब्जा ग्वालियर में ivo का प्रदर्शन जवानों के समर्थन में लड़ने वाला ivo संगठन