ग्वालियर में CM शिवराज ने हरिओम पंवार को अटल कवि सम्मान दिया, पूर्व PM वाजपेयी की जयंती पर आयोजित हुआ ग्वालियर गौरव दिवस समारोह

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर में CM शिवराज ने हरिओम पंवार को अटल कवि सम्मान दिया, पूर्व PM वाजपेयी की जयंती पर आयोजित हुआ ग्वालियर गौरव दिवस समारोह

GWALIOR. ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा पर ग्वालियर गौरव दिवस के तहत संगीत सभाएं और अन्य आयोजन किए गए। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती यानी 25 दिसंबर को 'ग्वालियर गौरव दिवस' के रूप में मनाई गई। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अटल सम्मान और ग्वालियर गौरव सम्मान से कई विभुतियों को सम्मानित किया। अटल कवि सम्मान उत्तरप्रदेश के हरिओम पंवार को दिया गया। उनका सम्मान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शॉल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर किया। 




— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2022



इन्हें मिला सम्मान



ग्वालियर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर ग्वालियर गौरव सम्मान ग्वालियर में जन्मे सरोद वादक अमजद अली खान, प्रसिद्ध ह्दय रोग सर्जन डॉ. युसुफ जमाल, शिक्षाविद् ओमप्रकाश दीक्षत और खिलाड़ी कुअर चौधरी को दिया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान गाया गया और ग्वालियर के अतित और विकास को लेकर पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इसके बाद ग्वालियर गौरव दिवस का गीत गाया गया और वीडियो को दिखाया गया।




— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2022



ये कार्यक्रम हुए



कार्यक्रम स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको पुष्पांजलि दी गई। इस मौके पर विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां और उनके सुपुत्र अमान अली ने कई प्रस्तुतितियां दीं। शाम छह बजे से सात बजे के बीच अनुराधा पौडवाल ने गायन की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।




— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2022


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Gwalior Pride Day ग्वालियर गौरव दिवस Atal Bihari Vajpayee Jayanti Shivraj Singh Chouhan gave Atal Samman अटल बिहारी वाजपेयी जयंती शिवराज सिंह चौहान ने दिया अटल सम्मान