/sootr/media/post_banners/745db797a4ba971043871311c234af271087d12722069a22f914df4161cc8aae.jpeg)
देव श्रीमाली,GWALIOR. सोशल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूली बच्चे स्कूल में जूठे बर्तन धोते हुए दिख रहे हैं। वायरल होने के बाद यह वीडियो अधिकारियों तक भी पहुंचा तब प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराने की बात कही।
स्कूल में बच्चों से धुलवाए जा रहे है बर्तन
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, वह सरकारी स्कूल का है और उसमें पढ़ने आए बच्चों से जूठे बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह प्रशासनिक अधिकारियों में भी सकर्कुलेट हुआ तो कलेक्ट्रेट में भी चर्चा का विषय बन गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 दिन पुराना है। दावा किया जा रहा है कि मासूम स्कूली बच्चों से बर्तन धुलवाने का यह वीडियो मुरार क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय हरि प्रकाश वैदिक का है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद छोटे बच्चों से धुलवाए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
सीईओ ने जांच के आदेश दिए
जिला पंचायत की सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि यह वायरल वीडियो मेरे संज्ञान मे भी आया है। हमने इसे गम्भीरता से लिया है और इसकी जांच के आदेश दिए है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।