जितेंद्र सिंह, GWALIOR. लाइसेंसी रिवाल्वर साफ करते समय लापरवाही न सिर्फ पत्नी के लिए बल्कि खुद के लिए भी घातक साबित हो गई। बीज कारोबारी से गलती से ट्रिगर दब गया, जिससे गोली बाजू में बैठी पत्नी के कंधे में जा धंसी। इस बात से घबराए कारोबारी ने फांसी लगाकर खुदखुशी करने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस को परिवार की कहानी पर पूरी तरह भरोसा नहीं हो रहा है, जिस कारण पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की पड़ताल करने में जुटी है।
पत्नी, कारोबारी के बगल में बैठी थी
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की गोठ में बीज कारोबारी राजकुमार राजपूत परिवार के साथ रहता है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे राजकुमार हॉल में बैठकर लाइसेंसी रिवाल्वर को साफ कर रहा था। पत्नी उमा उसके बाजू में बैठी थी। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो किचन में काम कर रही बहू और दूसरे कमरे में बैठा बेटा दौड़कर आए। देखा, मां खून से लथपथ है। गोली कंधे में लगी थी। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी आ गए। बेटा कुछ पड़ोसियों की मदद से घायल मां को अस्पताल ले गए।
बहू ने बचाई ससुर की जान
उधर, बेटा मां को लेकर अस्पताल गया। इधर, पत्नी को गोली लगने से घबराए पति ने कमरे में जाकर फांसी गलाकर आत्महत्या करने की कोशिश। राजकुमार फंदा लगाकर झूला ही था कि बहू ने देख लिया। उसने राजकुमार की मां यानी अपनी दादी सास की मदद से राजकुमार को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद परिजन उन्हें भी अस्पताल लेकर पहुंचे। अभी दोनों की हालत स्थित बताई जा रही है।
पुलिस को नहीं कहानी पर विश्वास
सीएसपी सियाज केएम का कहना है कि परिजन का कहना है कि गलती है गोली चली है। कारोबारी अपनी पत्नी से बोला कि आओ तुम्हें गोली चलाना सिखा दूं और अचानक गोली चल गई। पत्नी को गोली लगने से घबराकर कारोबारी ने आत्महत्या की कोशिश की है। वहीं, पुलिस को परिवार की कहानी पर पूरी तरह विश्वास नहीं है, इसलिए पुलिस मामले की अपने स्तर पर पड़ताल कर रही है।