देव श्रीमाली, GWALIOR. जिले के डबरा कस्बे में तीन दिन पहले एक व्यापारी के साथ हुई 35 लाख रुपए की लूट की घटना के बहाने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक पूर्व मंत्री और लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने एक बार फिर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता ऐसे है, जो लुटेरों को पाले हुए है। उन्होंने डबरा के टीआई को लुटेरा तक कह दिया।
डबरा में हुई लूट के आरोपी बेसुराग
ग्वालियर जिले में इन दिनों लूट,चोरी और छीना झपट्टी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसकी वजह से जिले भर में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है और चोर लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिले के डबरा में दो दिन पहले दिन दहाड़े बेखौफ होकर कट्टे की नोक पर लूट की घटना में बदमाशों द्वारा लिए गए 35 लाख की लूट का अब तक कोई भी पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।
ये खबर भी पढ़ें....
इमरती ने उठाए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
सिंधिया समर्थकों और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और डबरा टीआई को लुटेरा और बदमाश बताया है। साथ ही इमरती ने कहा कि अगर डबरा में यह लूट खसोट बंद नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा क्योंकि अब अपराध को हम झेल नही पाएंगे।
इमरती ने टीआई को बताया लुटेरा
इसके साथ ही डबरा में हो रही वारदातों पर भड़की इमरती देवी ने थाने में बैठकर डबरा TI को SP अमित सांघी और ADGP डी श्रीनिवास वर्मा के सामने ही खरी-खोटी सुनाई है। इमरती ने गंभीर आरोप लगाते हुए डबरा TI को ही लुटेरा बताया है। उन्होंने कहा है कि डबरा TI खुद लुटेरा है वह ही डबरा में खुद लूट करवा रहा है।
इमरती ने नरोत्तम पर साधा निशाना
इस बार फिर इमरती देवी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अच्छे है। उन्होंने इंदौर में व्यापारी पर अड़ी डालने वाले टीआई पर कार्रवाही की लेकिन वे घर-घर जाकर काम नहीं कर सकते। वे प्रदेश के मुखिया है लेकिन कुछ नेता ऐसे है, जो लुटेरों को साथ रखते हैं ,उन्हें पालते हैं।
एडीजी के सामने ही बिफरीं इमरती
गौरतलब है कि डबरा में दो दिन पहले हुई 35 लाख की लूट के बाद एडीजी श्रीनिवास वर्मा मौके पर पहुंचे थे और मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री इमरती देवी को उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे। लेकिन आरोपी नही पकड़े गए, जिससे अब वे नाराज है और अपनी ही सरकार के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।