ग्वालियर में आज युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, गूगल पे सहित कई कपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में होंगी शामिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में आज युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, गूगल पे सहित कई कपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में होंगी शामिल

देव श्रीमाली, GWALIOR. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के तहत जिला रोजगार कार्यालय में आज (30 दिसम्बर को ) प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। यह प्लेसमेंट ड्राइव यहां रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा मुरैना लिंक रोड़ में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में दोपहर में होगी। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की चार कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आ रही हैं। 



सेल्स और मार्केटिंग के लिए होगी भर्ती



उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में नाओकॉल नेट वर्किंग इंडिया ग्वालियर द्वारा सेल्स मार्केटिंग की भर्ती की जाएगी। बारहवीं व स्नातक परीक्षा पास एवं 18 से 36 साल आयु वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसी तरह सेनेटस सॉल्यूशन/आरडीएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ग्वालियर द्वारा लैब टेक्नीशियन, रिशेप्सनिस्ट, अकाउंटेंट व मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। इस भर्ती में बीई सिविल, बीएससी गणित, एमबीए व बीकॉम डिग्रीधारी 18 से 35 साल आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।



ये खबर भी पढ़िए... 








गूगल पे भी देगी प्लेसमेंट



प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल-पे ग्वालियर द्वारा सेल्स प्रमोटर की भर्ती की जायेगी। बारहवीं से लेकर स्नातकोत्तर परीक्षा पास 18 से 35 साल आयु वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। पीसी केयर कंपनी ग्वालियर द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव के द्वारा टेक्नीशियन की भर्ती की जायेगी। बारहवीं,आईटीआई, इलेक्ट्रीशियन इन वायर मेन शिक्षा प्राप्त 18 से 35 आयु वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिये पात्र होंगे। 



सात से 35 हजार तक सेलरी वाले पद



चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को आरंभ में 7 हजार से लेकर 35 हजार रूपए तक वेतन तय होगा। निजी कंपनी में नौकरी करने के इच्छुक युवा अपना रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।


सेल्स और मार्केटिंग के लिए होगी भर्ती ग्वालियर में बेरोजगारों के लिए नौकरियां sales and marketing in Gwalior recruitment for placement drive jobs for unemployed in Gwalior Recruitment in Madhya Pradesh ग्वालियर में प्लेसमेंट ड्राइव मध्यप्रदेश में भर्तियां
Advertisment