ग्वालियर में सिकरवार बोले- जिसने पार्टी छोड़ी जनता भी छोड़ देगी, ऊर्जा मंत्री ने कहा- 5 साल बाद आती है आपको जनता की याद

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में सिकरवार बोले- जिसने पार्टी छोड़ी जनता भी छोड़ देगी, ऊर्जा मंत्री ने कहा- 5 साल बाद आती है आपको जनता की याद

देव श्रीमाली,GWALIOR. मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला भी तेज हो रहा है। 26 जनवरी से कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है और बीजेपी सरकार भी जल्द ही विकास यात्रा शुरू करने की तैयारी में है। ग्वालियर में इनको लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है । कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने साथ छोड़कर सरकार गिराने वालो पर तंज कसा है कि जिन्होंने छोड़ा अब जनता उनका साथ छोड़ेगी वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जो लोग 5 साल घर में बैठते हैं वे अब हाथ जोड़ने निकले है क्योंकि चुनाव आ गए हैं।



26 जनवरी से शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा



कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस से पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की है। मकसद है अगले कुछ महीने बाद नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान शुरू करना। ग्वालियर में 26 जनवरी को इस यात्रा का शुभारंभ करने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशू त्रिपाठी पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बारे में तो बताया ही साथ ही बीजेपी सरकार की शुरू की जा रही विकास यात्रा को लेकर भी तंज कसा। 



ये खबर भी पढ़िए...



इंदौर में बागड़ी का पुतला जलाने का मामला, मौके पर मौजूद नेताओं को नोटिस नहीं, जो नहीं था उसे मिला, भोपाल पहुंची बात



साथ छोड़ने वालो का साथ जनता छोड़ेगी



ग्वालियर पूर्व से उप चुनाव में जीतकर विधायक बने डॉ सतीश सिकरवार ने कहा कि बीजेपी को तो प्रदेश में विनाश यात्रा निकालना चाहिए। प्रदेश में जिस तरह बेरोजगारी, अपराध और मंहगाई बढ़ी है। जिस प्रकार हम सब देख रहे हैं गांव से लेकर शहर तक विकास के नाम पर ये विनाश लीला की है इसलिए उन्हें तो विकास की जगह विनाश यात्रा निकालना चाहिए। सिकरवार यही नहीं रुके बल्कि पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन छोड़ने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों पर भी हमला करना नहीं भूले। उन्होंने ये भी कहा कि ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा था अब जनता उन्हें छोड़ेगी।



ऊर्जा मंत्री का हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज



कांग्रेस के लगातार हमले झेल रहे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की। उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी साल में ही क्यों कार्यक्रम होते हैं। पांच साल भी तो रहते हैं। कांग्रेस को उस समय में भी तो कुछ सोचना चाहिए। तोमर ने कहा कि उन्होंने पहले लोगों को अपने से दूर किया था अब हाथ से हाथ जोड़ने का कोशिश कर रहे हैं।


Join hands Gwalior rhetoric development journey Gwalior BJP joined Congress Tomar and Sikarwar face to face Pradyuman Singh Tomar said  journey folded hands not the journey development but journey destruction Sikarwar ग्वालियर में हाथ जोडो और विकास यात्रा पर बयानबाजी ग्वालियर में बीजेपी कांग्रेस में ठनी तोमर और सिकरवार आमने सामने हाथ जोड़ो यात्रा पर बोले प्रद्युम्न सिंह तोमर विकास यात्रा नहीं विनाश यात्रा सिकरवार