ग्वालियर में चयनित अग्निवीरों की जॉइनिंग शुरू, आज ब्रीफिंग के बाद कल से स्टार्ट होगी ट्रेनिंग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

ग्वालियर में चयनित अग्निवीरों की जॉइनिंग शुरू, आज ब्रीफिंग के बाद कल से स्टार्ट होगी ट्रेनिंग

देव श्रीमाली, GWALIOR. अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित हो चुके है। अब चुने गए अग्निवीरों ने 31 जनवरी, मंगलवार से आमद देनी शुरू कर दी है। चयनित युवा ग्वालियर कैंट स्थित सेना मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया। इन्हें यहां ब्रीफिंग व प्रलेखन के लिए बुलाया गया है। युवा अग्निवीरों कतारबद्ध होकर सेना मुख्यालय पहुंचे। 





एक मार्च से शुरू होनी है ट्रेनिंग





अग्निवीर भर्ती की फाइनल परीक्षा में 399 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। अब इनकी ट्रेनिंग 1 मार्च से शुरू होगी। इससे पहले इन्हें सेना भर्ती कार्यालय में प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना था।





ये खबर भी पढ़िए.... 











15 जनवरी को हुई थी परीक्षा





15 जनवरी को ग्वालियर के आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर भर्ती रैली में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2277 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें 170 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर क्लर्क बनने के लिए परीक्षा दी थी। सबसे पहले अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों का ही परीक्षा परिणाम आया। इसमें 31 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। यह अभ्यर्थी प्रारंभिक ब्रीफिंग के लिए पहुंचे। 2107 उन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हो गया, जिन्होंने अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड के लिए लिखित परीक्षा दी थी। 2107 में से 399 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 2277 में से 430 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। आज से इनकी ब्रीफिंग शुरू हो गई है और प्रशिक्षण दस्ते को सौंप दिया जाएगा



 



Agniveer अग्निवीर Gwalior Agniveer joining of selected Agniveer in Gwalior training of Agniveer in Gwalior ग्वालियर में अग्निवीर ग्वालियर में चयनित अग्निवीरों की ज्वॉइनिंग ग्वालियर में अग्निवीरों की ट्रेनिंग