/sootr/media/post_banners/8c3f97c68b32be27a8485c0b2a4074c356bf0697983bca18aa34363b1c5bb7df.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. आगामी 31 जनवरी से ग्वालियर में शुरू होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मैच के प्रचार-प्रसार के लिए खेलो इंडिया का शुभंकर 20 जनवरी (शुक्रवार) से ग्वालियर पहुंचकर अपना अभियान शुरू करेगा।
आशा नामक चीता है शुभंकर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5.0 के तहत चार गेम्स हॉकी, जिमनास्टिक, कलरीपायट्टु के मैच ग्वालियर में होंगे। इसका शुभंकर आशा नामक चीता शुक्रवार से ग्वालियर में अपना प्रचार अभियान शुरू करेगा। शुभंकर पहले पद्मा विद्यालय में पहुंचकर खेलो इंडिया के गीत पर बच्चों के सामने प्रचार करेंगे। इसके बाद जीवाजी विश्विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करेगा। ये शुभंकर उदघाटन समारोह में भी शिरकत करेगा।
ये खबर भी पढ़िए...
तैयारियों को लेकर हुई बैठक
ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के उप निदेशक शिवानंद मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने 19 जनवरी गुरूवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर खेलो इंडिया गेम्स की तैयारियों और व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।
31 जनवरी से 11 फरवरी तक खेलो इंडिया का आयोजन
ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होने जा रहा है। ग्वालियर को हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट खेल कलरीपयट्टु की मेजबानी मिली है। ग्वालियर के अलावा 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के कई शहरों में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कई खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगीं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश भर के शीर्षस्थ खिलाड़ी भाग लेंगे।
एयरपोर्ट,स्टेशन पर स्थापित होगी हेल्प डेस्क
बैठक में बताया गया कि स्टेशन और एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स के सहयोग के लिये हैल्प डेस्क बनाई जाएगी। वॉलेन्टियर की व्यवस्था से जुडी एजेन्सी और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी वॉलेन्टियर्स को इस प्रकार से प्रशिक्षित करें, जिससे खिलाड़ियों को ग्वालियर की धरती पर कदम रखते ही ऐसा अनुभव हो कि मध्यप्रदेश की धरती उनके स्वागत के लिये आतुर है। स्टेशन और एयरपोर्ट से लेकर खेल मैदान तक सभी जगह वॉलेन्टियर्स तैनात किए जाएं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने देश भर से आ रहे खिलाड़ियों, कोच, रेफरी, एम्पायर और टेक्नीशियन के लिये आवास और परिवहन व्यवस्था, खेल मैदानों की तैयारी, मेडीकल टीम और प्रतियोगिता की ब्रांडिंग समेत कई व्यवस्थाओं की समीक्षा हुई।
कम्पू खेल परिसर और एलएनआईपीई में होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत यहां कम्पू खेल परिसर (मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी) में हॉकी-बैडमिंटन और एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगिताएं होंगीं। कम्पू खेल परिसर स्थित बैडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होंगीं। इसी तरह एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में 01 से 05 फरवरी तक जिम्नास्टिक प्रतियोगिताएं होंगी। कम्पू खेल परिसर में 4 से 10 फरवरी तक हॉकी प्रतियोगिता होगी। एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में 8 से 10 फरवरी तक मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु खेल में देश भर से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।