देव श्रीमाली, GWALIOR. मोबाइल लोगों के बीच सतत संपर्क रखने में तो मददगार रहता है ये बात तो सबको पता है लेकिन वो जान लेने के लिए सामने से आती गोली से किसी की जिंदगी बचा देगा ये फिल्मी सी कहानी सुनकर आप चौंक पड़ेंगे। कई फिल्मों में भगवान के नाम के लॉकेट से गोली से हीरो की जान बचाने के कई सीन फिल्माए गए हैं लेकिन ग्वालियर में ऐसा हकीकत में हुआ। लूट करने आये बदमाशों ने एक दुकानदार पर पिस्टल से फायर किया लेकिन गोली उसके सीने में वहां लगी जहां जेब में मोबाइल रखा थी जिसने गोली को शरीर में धंसने से रोक लिया इससे न केवल व्यापारी की जान बच गई बल्कि उसने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश को भी दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
चार शहर के नाका पर हुई वारदात
ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र के चार शहर नाका से मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े 2 बदमाश लूट के इरादे से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक दुकानदार पर फायरिंग की। जो उसके मोबाइल पर लगी इससे व्यापारी की जान बच गई। इसके बाद व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को हथियार समेत दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। जिस आरोपी को व्यापारियों ने पकड़ा फायरिंग उसी ने की थी।
ये खबर भी पढ़िए...
पकड़े गए बदमाश को पुलिस के किया हवाले
इस बीच घटना की जानकारी ग्वालियर किला गेट थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को व्यापारियों के कब्जे से लिया। इसी के साथ दूसरे फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयांशु राठोर नाम का व्यापारी का बेटा गोली लगने से बाल-बाल बचा है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
इलाके में फैली दहशत
किला गेट क्षेत्र के चार शहर का नाका जैसे भीड़भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े लूट के इरादे से हुई फायरिंग के बाद यहांदहशत भी फैल गई लेकिन व्यापारियों की बहादुरी के चलते आरोपी पकड़ा गया और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।