ग्वालियर नगर निगम ने 109 अवैध कॉलोनियों को किया वैध, मिलेगी भवन निर्माण की अनुमति , अस्सी फीसदी कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों की

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
ग्वालियर नगर निगम ने  109 अवैध कॉलोनियों को किया वैध, मिलेगी भवन निर्माण की अनुमति , अस्सी फीसदी कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों की

देव श्रीमाली, GWALIOR.लंबी प्रतीक्षा और वर्षों चली प्रक्रिया के बाद नगर निगम ग्वालियर द्वारा सबसे पहले शहर की 109 अवैध कॉलोनियों को वैध कर दिया है।जिसमें अब सभी विकास कार्य एवं भवन निर्माण अनुमति की प्रक्रिया प्रदान की जा सकेगी।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के बाद उस पर अमली जामा पहनाने सबसे पहले ग्वालियर में किया गया। 



यह भी पढ़ेंःरीवा से 7 किमी घट जाएगी सीधी की दूरी, 10 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे मोहनिया टनल का उद्घाटन



कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र को सबसे अधिक लाभ मिला



नगर निगम आयुक्त  किशोर कन्याल ने  बताया कि मध्य प्रदेश कॉलोनाइजर नियम 2021 के तहत नये नियमों के प्रकाशन के उपरांत नियमों में सरलीकरण से नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की 109 अवैध कॉलोनियो को वैध किया है जिसमें दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की 63 कॉलोनी, पूर्व विधानसभा क्षेत्र की 28 कॉलोनी एवं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की 18 कॉलोनी शामिल हैं। इन सभी कॉलोनियों में भवन निर्माण विकास शुल्क जमा कर विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति दी जाएगी तथा भवन निर्माण अनुज्ञा की स्वीकृति की जा सकेगी। खास बात ये है कि वैध हुई कॉलोनियों में 91 कॉलोनियां कांग्रेस एमएलए प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण और डॉ सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व की हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के क्षेत्र ग्वालियर की सिर्फ़ 18 कॉलोनियां वैध हुई हैं।

 


illegal colonies legalized in Gwalior ग्वालियर में109 अवैध कॉलोनियां वैध ग्वालियर में होगी वैध होंगी अवैध कॉलोनियां ग्वालियर नगर निगम का बड़ा फैसला Madhya Pradesh Colonizer Rules Gwalior Municipal Corporation