देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर लोकायुक्त ने नगर निगम के एक कर संग्राहक को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। भवन नामंत्रण के एवज में रिटायर्ड डीएसपी से नगर निगम के कर संग्राहक ने एक कर्मचारी की मदद से ये रिश्वत मांगी थी। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद लोकायुक्त ने आरोपी पर विधिवत कार्रवाई की।
मकान नामांतरण के लिए मांगी रिश्वत
ग्वालियर के दीनदयाल नगर में रहने वाले पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी भगवानदास पंत के मकान के नामांतरण के एवज में ग्वालियर नगर निगम के कर संग्राहक गोपाल सक्सेना और रोहित कुमार सहायक ने तीन हजार रुपये बतौर घूस की मांग की थी। इसके एवज में फरियादी भगवानदास पंत ने एक हजार रुपये पहले ही दे दिए थे और बाकी के 2 हजार रुपए लेने के लिए कर संग्राहक ने नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 3 लूट पुरा में बुलाया गया था ।
ये खबर भी पढ़ें...
दफ्तर में ही फंसा लोकायुक्त के जाल में
फरियादी भगवानदास पंत ने मामले की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर को की थी और लोकायुक्त ने रिकॉर्डिंग सुनने के बाद फरियादी पंत को केमिकल लगे 2 हजार रुपए दिए थे। जैसे ही निगम कार्यालय में फरियादी ने रुपए कर संग्राहक को दिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी गोपाल सक्सेना को रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद गोपाल सक्सेना पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।