ग्वालियर में नगर निगम का कर संग्राहक रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिटायर्ड DSP की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में नगर निगम का कर संग्राहक रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिटायर्ड DSP की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर लोकायुक्त ने नगर निगम के एक कर संग्राहक को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। भवन नामंत्रण के एवज में रिटायर्ड डीएसपी से नगर निगम के कर संग्राहक ने एक कर्मचारी की मदद से ये रिश्वत मांगी थी। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद लोकायुक्त ने आरोपी पर विधिवत कार्रवाई की।



मकान नामांतरण के लिए मांगी रिश्वत



ग्वालियर के दीनदयाल नगर में रहने वाले  पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी भगवानदास पंत के मकान के नामांतरण के एवज में ग्वालियर नगर निगम के कर संग्राहक गोपाल सक्सेना और रोहित कुमार सहायक ने तीन हजार रुपये बतौर घूस की मांग की थी। इसके एवज में फरियादी भगवानदास पंत ने एक हजार रुपये पहले ही दे दिए थे और बाकी के 2 हजार रुपए लेने के लिए कर संग्राहक ने नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 3 लूट पुरा में बुलाया गया था । 



ये खबर भी पढ़ें...



ग्वालियर में पहले अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े मकान, अब वोट की चिंता में दिए 263 लोगों को पट्टे और घर बनाने के लिए पैसे



दफ्तर में ही फंसा लोकायुक्त के जाल में 



फरियादी भगवानदास पंत ने मामले की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर को की थी और लोकायुक्त ने रिकॉर्डिंग सुनने के बाद फरियादी पंत को केमिकल लगे 2 हजार रुपए दिए थे। जैसे ही निगम कार्यालय में फरियादी ने रुपए कर संग्राहक को दिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी गोपाल सक्सेना को रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद गोपाल सक्सेना पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।




 


ग्वालियर में लोकायुक्त की कार्रवाई Lokayukta action Gwalior bribery tax collector arrested Gwalior tax collector caught taking bribe 2 thousand Gwalior action taken complaint retired DSP Gwalior ग्वालियर में रिश्वतखोर कर संग्राहक गिरफ्तार ग्वालियर में 2 हजार की घूस लेते पकड़ाया कर संग्राहक ग्वालियर में रिटायर्ड डीएसपी की शिकायत पर कार्रवाई