ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर बोले, कमलनाथ के पास सिर्फ झूठे आरोप लगाने का काम ,उनके जबाव देने का कोई औचित्य नहीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर बोले, कमलनाथ के पास सिर्फ झूठे आरोप लगाने का काम ,उनके जबाव देने का कोई औचित्य नहीं

देव श्रीमाली, GWALIOR. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच और सभाओं के जरिए चल रहे आरोपों के वॉर-प्रतिवॉर के बीच अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। तोमर ने कहा कि उनके सारे आरोप झूठे होते है, लिहाजा उनके जबाव देने का कोई औचित्य नहीं रहता है।



उनके पास सिर्फ झूठे सवाल पूछने का काम- तोमर 



केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि कमलनाथ और शिवराज के बीच चल रहे आरोप- प्रत्यारोप के बारे में तो उन्होंने कहा कि कमलनाथ या कांग्रेस के पास झूठे आरोप लगाने और झूठे सवाल पूछने के अलावा कुछ नहीं बचा है। ऐसे में उनके सवालों का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।



विकास यात्रा को विनाश यात्रा बताने पर बोले तोमर



भारतीय जनता पार्टी और सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता तीखे हमले और विकास यात्रा को विनाश यात्रा बताने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस को अगर विकास यात्रा देखना है तो गांव में जाकर देखें। फिर उन्हें ध्यान में आएगा कि विकास यात्रा को गांव में अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। बीजेपी की विकास यात्रा को लोगों का प्यार मिल रहा है। लेकिन उन्हें तो विकास दिखाई ही नहीं देता।



ये खबर भी पढ़िए...






मीडिया प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे थे ग्वालियर



तोमर बीजेपी के संभाग भर के मीडिया प्रभारियों के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के लिए काम करने वाले अलग-अलग विंग के लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी ने आज (13 फरवरी) को ग्वालियर में मीडिया प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया। यहां विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर बीजेपी नेताओं ने मंथन किया। आयोजन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। ऐसे में मीडिया के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है। यह इस बात का अहसास कराता है कि पार्टी के लिए उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। पार्टी के विचार को तीव्रगति से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी है, तभी भारत के विश्वगुरु बनने की राह तेजी से आसान होगी।



इन नेताओं ने भी की शिरकत



भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर- चंबल संभाग का मीडिया प्रशिक्षण वर्ग सिटी सेंटर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय के पास आईआईटीटीएम के सभागार में हुआ। वर्ग में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर,नेहा बग्गा आदि ने विभिन्न सत्रों में मीडिया प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

वीडियो देखें- 




MP News एमपी न्यूज Union Minister Narendra Singh Tomar केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर Tomar targets Kamal Nath Tomar accuses Kamal Nath of false allegations तोमर ने कमलनाथ पर साधा निशाना कमलनाथ को झूठे आरोप लगाने का आरोप