New Update
/sootr/media/post_banners/458499c086b0c7c3465aa2613f59d75ea6f1cd2ef91cdea70d854284500667bc.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. श्रीलंका में हुए सीनियर कैटेगिरी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर कुमारी निहारिका कौरव अपने शहर ग्वालियर लौटीं। यहां रेलवे स्टेशन पर मेयर डॉ. शोभा सिकरवार ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कई नेता और खेल प्रेमी मौजूद रहे। मेयर डॉ. सिकरवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
Advertisment
यह खबर भी पढ़िए
पहले पांच देशों में जीत चुकीं हैं ब्रॉन्ज
कुमारी निहारिका कौरव ने इससे पहले अमेरिका, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत पांच देशों में आयोजित कराते प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश, प्रदेश और शहर के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया था। इस बार उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। कुमारी निहारिका वर्तमान में गोले का मंदिर क्षेत्र में रहती हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us