ग्वालियर की निहारिका कौरव ने श्रीलंका में कराते में जीता गोल्ड, शहर लौटीं तो स्टेशन पर महापौर ने रिसीव किया

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर की निहारिका कौरव ने श्रीलंका में कराते में जीता गोल्ड, शहर लौटीं तो स्टेशन पर महापौर ने रिसीव किया

देव श्रीमाली, GWALIOR. श्रीलंका में हुए सीनियर कैटेगिरी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर कुमारी निहारिका कौरव अपने शहर ग्वालियर लौटीं। यहां रेलवे स्टेशन पर मेयर  डॉ. शोभा सिकरवार ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कई नेता और खेल प्रेमी मौजूद रहे। मेयर डॉ. सिकरवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।



यह खबर भी पढ़िए



श्रीलंका में 27 नवंबर से दो दिवसीय साउथ एशिया कराते चैंपियनशिप, भिंड-ग्वालियर के 2 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे



पहले पांच देशों में जीत चुकीं हैं ब्रॉन्ज



कुमारी निहारिका कौरव ने इससे पहले अमेरिका, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत पांच देशों में आयोजित कराते प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश, प्रदेश और शहर के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया था। इस बार उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। कुमारी निहारिका वर्तमान में गोले का मंदिर क्षेत्र में रहती हैं।


MP News कौन हैं निहारिका कौरव कराते प्रतियोगिता में भारत का जलवा निहारिका कौरव ने जीता गोल्ड ग्वालियर की निहारिका कौरव who IS Niharika Kaurav एमपी न्यूज India shines karate competition Niharika Kaurav won gold SRILANKA Niharika Kaurav Gwalior