GWALIOR. ग्वालियर जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है बावजूद ग्वालियर में नशे के कारोबारियों का अपना माल सप्लाई करना लगातार बेधड़क जारी है।बीती रात पुलिस ने फिर नशे का बड़ा जखीरा पकड़ा। एक ट्रक में मक्के की भूसी से भरी ट्रक में उसकी आड़ में डोडा चूरा लाया गया था। पुलिस ने लगभग 1900 किलोग्राम डोडा बरामद किया जिसकी कीमत भारत में लगभग 76 है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि इस कारोबार के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन ढूंढें जा सकें।
ऐसे पकड़ा गया यह जखीरा
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि आगरा की तरफ से ग्वालियर होते हुए एक अवैध मादक पदार्थ से भरा हुआ ट्रक इंदौर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने थाना मोहना पुलिस के साथ मिलकर ए.बी. रोड से एक ट्रक पकड़ा गया जिसमे दो व्यक्ति बैठे मिले, पूछताछ करने पर उन्होने खुद को मुरैना का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे मक्के की भूसी से भरे हुए प्लास्टिक के बोरे मिले, जिनके नीचे तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ डोढ़ा चूरा से भरे हुए 76 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनकी तौल कराने पर कुल मात्रा 1900 किलोग्राम पाई गई।
नागालैंड से लेकर आये थे माल
पकड़े गये दोनों व्यक्तियों संदीप तोमर और रामनारायण से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह दीमापुर (नागालैंड) से अवैध मादक पदार्थ भरकर इन्दौर की तरफ ले जा रहे थे। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो इण्डिगो एयरलाइंस के टिकिट मिले, जिसके संबंध में पूछने पर बताया कि पकड़े गये ट्रक के आगरा निवासी मालिक ने उन दोनों के इण्डिगो एयरलाइंस के टिकिट बुक कराये थे और कहा था कि तुम दोनों पहले दिल्ली से कोलकाता होते हुए दीमापुर पहुंचों, जहां तुम्हे अवैध मादक पदार्थ से भरा हुआ ट्रक मिलेगा, उसे लेकर मेरे पास आगरा लाना है। जिस पर से दोनों तस्कर हवाई यात्रा करते हुए दीमापुर पहुंचे, जहां से ट्रक लेकर दोनों तस्कर आगरा पहुंचे।
आगरा से बोला इंदौर जाना है
आगरा में ट्रक मालिक के बताये अनुसार दोनों तस्कर ट्रक लेकर इंदौर की तरफ जा रहे थे। तभी उन्हें दबोच लिया गया साथ ही ट्रक मालिक ब्रजेश सिंह को भी आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत ₹7600000 बताई गई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी का कहना है कि इस गैंग के तार किसी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गैंग से जुड़े हो सकते हैं जो कि दीमापुर के रस्ते माल भारत में खपाते हैं। पकडे गए लोगों से इस एंगल से भी पूछताछ की जा रही है।