ग्वालियर के जंगल में पहाड़ियों में गड्ढे खोदकर दबा रखी थी 50 लाख की अवैध शराब, बुल्डोजर से खोदकर निकाले भरे हुए ड्रम

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर के जंगल में पहाड़ियों में गड्ढे खोदकर दबा रखी थी 50  लाख की अवैध शराब, बुल्डोजर से खोदकर निकाले भरे हुए ड्रम

देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर में पुलिस को गैर कानूनी ढंग से शराब बनाकर बेचने वाले कंजरों के शराब के गुप्त गोदाम से शराब का जखीरा निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और आबकारी की टीमों ने जब जंगल में पहाड़ियों पर बुल्डोजर से खुदाई की तो उसमें शराब और उसे बनाने का लहान का बड़ा स्टॉक मिला। इसकी कीमत चालीस से पचास लाख बताई गई हैं।



publive-image



मोहना के जंगलों में दी दबिश



ग्वालियर पुलिस और आबकारी विभाग बिहार में हुई घटना के बाद अवैध शराब बनाकर सप्लाई करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसमें पिछले दिनों भी घाटीगांव इलाके में कंजरों के ढेरों में चल रहे शराब के अवैध ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी। इस बीच कल प्रशासन को खबर मिली थी कि इस छापामार कार्रवाई के चलते शराब माफिया ने ठिकाने बदल दिए है और अब वे जंगलों में भूमिगत गोदाम बनाकर शराब बनाकर छुपाकर रख रहा है और वहीं से सप्लाई कर रहा है। इस सूचना पर मोहना इलाके में कंजर के डेरा पर आबकारी और पुलिस की साझा टीम ने दबिश दी हालांकि वहां कुछ भी नहीं मिला।



publive-image



ये खबर भी पढ़ें...



बीते साल लोकायुक्त की 279 भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई, 252 को रंगेहाथ पकड़ा, कुल दर्ज प्रकरणों में 12% की वृद्धि



बुल्डोजर से खोदकर निकाली जमीन



लेकिन बाद में यहां पकड़े गए लोगों और मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने बुल्डोजर मंगवाया और फिर उससे पहाड़ की खुदाई की तो सब चौंक पड़े कि उनमें तो बाकायदा गोदाम बनाकर शराब के ड्रम रखे हुए थे। इस खुदाई में पुलिस को शराब और शराब बनाने के लहान से भरे हुए कई ड्रम निकले। जिसमें 45 हजार 300 लीटर गुड़ लहान  और 9800 लीटर हाथ भट्टी की शराब मिली जिसकी कीमत चालीस से पचास लाख के बीच है। 



publive-image



शराब बनाने की छह भट्टियां भी मिलीं



आबकारी निरीक्षक मनीष दुबे ने बताया कि कंजर डेरा से शराब तैयार करने वालीं आधा दर्जन भट्टियां भी बरामद कर जब्त की गईं। शराब, लहान और कई सामान भी जब्त किए गए। इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत 2 केस दर्ज किए गए है लेकिन दबिश की भनक पाकर कंजर लोग परिवार समेत मौके से भाग निकले।



publive-image



publive-image



publive-image


ग्वालियर में 50 लाख की शराब जब्त MP News ग्वालियर में जमीन में छिपाई 50 लाख की अवैध शराब पकड़ाई ग्वालियर के जंगलों में शराब का जखीरा पकड़ाया मध्य प्रदेश में अवैध शराब का जखीरा नष्ट liquor worth 50 lakhs seized Gwalior illegal liquor worth 50 lakhs hidden ground seized Gwalior liquor stock caught Gwalior forests Illegal liquor stock destroyed Madhya Pradesh एमपी न्यूज