ग्वालियर में सड़क पर जमकर हो रही शराबखोरी, पुलिस ने कई इलाकों में कार्रवाई शुरू की, सड़क पर शराब पीने वालों के चालान काटे

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में सड़क पर जमकर हो रही शराबखोरी, पुलिस ने कई इलाकों में कार्रवाई शुरू की, सड़क पर शराब पीने वालों के चालान काटे

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में सडक के किनारे खड़े होकर कारों, स्कूटर और रेस्टॉरेंट में शराबखोरी करने के नजारे ग्वालियर में आम हैं। इसके बाद नशे में धुत्त लोगों ने ड्राइविंग करते हुए कई निर्दोष लोगों पर वाहन चढ़ा दिए। जिससे कई लोगों की मौत हो गई है। अब जिला पुलिस प्रशासन ने इनके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। 



कल रात अचानक शुरू हुई चैकिंग



04 नवंवर की रात शहर में चार घंटे सड़क पर शराबखोरी करने वालों की धरपकड़ शुरू की गई। चार घंटे तक चले अभियान से शहर में खलबली मची रही। शराबखोरी करने वाले कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इसमें कुछ छात्र और टीनेजर्स थे जिन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया। पुलिस के अनुसार अब यह अभियान लगातार चलेगा क्योंकि अंधेरा होते ही सड़क पर शराबखोरी शुरू हो जाती है। इसकी वजह से कई बार विवाद की हालत बन जाती है। इसलिए पुलिस अधिकारियों ने लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं बीती रात 30 से35 लोगों को शराबखोरी करते हुए पकड़ा गया। इनके चालान काटकर कार्रवाई की गई।



पुलिस ने चिन्हित किए इलाके



अंधेरा होते ही शहर की सड़कों पर शराबखोरी शुरू हो जाती है। शहर के कुछ ऐसे स्पॉट हैं जहां शाम से ही सड़कें ओपन बार बन जाती हैं। इसमें सिटी सेंटर में पटेल नगर कैलाश विहार और कई इलाके शामिल हैं। इसी तरह झांसी रोड विक्की फैक्ट्री न्यू कलेक्ट्रेट रोड, विवेकानंद नीडम रोड, रेलवे स्टेशन के आस-पास ही सड़क पर शराबखोरी होती है। इसके चलते यहां शाम को हंगामा होता रहता है। इसके साथ ही कई बार सड़क हादसे हो जाते हैं। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस स्थिति से निपटने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। जिसमें सड़क पर शराबखोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।


police action Gwalior Liquor on the streets Gwalior MP News एमपी न्यूज ग्वालियर पुलिस ने शराबखोरी रोकने चलाया अभियान ग्वालियर में पुलिस की चालानी कार्रवाई ग्वालियर में सड़कों पर शराबखोरी Gwalior Police launched a campaign to stop alcoholism
Advertisment