ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर गौरव दिवस, शाम को कवि सम्मेलन; अमजद अली, अनुराधा पौडवाल देंगी प्रस्तुति 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर गौरव दिवस, शाम को कवि सम्मेलन; अमजद अली, अनुराधा पौडवाल देंगी प्रस्तुति 

देव श्रीमाली, GWALIOR. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री और ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस “ग्वालियर गौरव दिवस” के रूप में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। शाम को महाराज बाड़े पर भव्य आयोजन होगा जिसमें उस्ताद अमजद अली खान का सरोद वादन, अनुराधा पौडवाल का गायन और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई राजनेता इसमें शिरकत करेंगे।



सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में होंगे शामिल



अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसम्बर को शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गौरव दिवस के तहत मनाया जाएग। सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर अटल सम्मान और ग्वालियर गौरव सम्मान दिए जाएंगे। गौरव दिवस के आयोजन में विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां साहब और उनके बेटे जनाब अमान अली और अयान अली की प्रस्तुतितियां होगी। साथ ही भजन साम्राज्ञी सुश्री अनुराधा पौडवाल और उनके साथ आ रहे सारेगामा फेम कलाकारों की प्रस्तुतितियां भी होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। समारोह में विख्यात राष्ट्रीय कवि  हरिओम पवार को अटल सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। साथ ही 5 विधाओं में ग्वालियर गौरव सम्मान दिए जाएंगे।



ये रहेंगे मौजूद



गौरव दिवस आयोजन में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार और सभापति मनोज तोमर समेत कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 



ये खबर भी पढ़ें...






अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करेगें देश के प्रख्यात कवि



अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि काव्यपाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में डॉ. हरिओम पवार मेरठ,  विनीत चौहान अलवर, डॉ. प्रवीण शुक्ल दिल्ली, पूनम वर्मा मथुरा, दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद,अंजुम रहबर भोपाल,  दिनेश मिश्रा मुंबई, शशीकांत यादव देवास,  मदनमोहन दानिश ग्वालियर और तेजनारायण बेचैन काव्यपाठ करेंगे।



सीएम शिवराज ने की दीप जलाने की अपील



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि पूर्व प्रधानमंत्री और ग्वालियर के लाड़ले सपूत भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को शाम 7.45 बजे ग्वालियरवासी अपने घरों पर रोशनी करें और दीपक जलाएं। अटल बिहारी का जन्मदिन ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 



मेयर ने अटल जी के पैतृक घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि



महापौर शोभा सिकरवार ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कमल सिंह के बाग स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा , ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार, संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कट्ठल, महेंद्र शुक्ला, शहनवाज खान  समेत कई लोग मौजूद रहे।

 


ग्वालियर गौरव दिवस अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती Anuradha Paudwal's program Gwalior Kavi Sammelan Gwalior Gwalior Pride Day Atal Bihari Vajpayee birth anniversary Amjad Ali Khan Gwalior Madhya Pradesh News ग्वालियर में अमजद अली खान ग्वालियर में कवि सम्मेलन