देव श्रीमाली,GWALIOR. कल यानी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी। इसका वर्चयुअली कार्यपूजन प्रधानमंत्री करेंगे। इस मौके पर ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।
एलएनसीपीई में आयोजित होगा कार्यक्रम
मंत्री तोमर ने बताया कि रेलवे द्वारा 535 करोड़ रुपए की लागत से ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इससे स्टेशन के पुराने हेरिटेज वास्तु को संरक्षित रखा जाएगा और अत्याधुनिक लुक देते हुए यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसका विकास हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी काफी पहले मिल चुकी थी। लेकिन शिलान्यास आयोजन ना हो पाने से काम शुरू नहीं हो पा रहा था।
ये भी पढ़ें...
यह लोग रहेंगे मौजूद
एलएनआईपी में इसका समारोह आयोजित होगा। इसमें कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा अनेक जन प्रतिनिधि और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
इसका होगा लोकार्पण
मंडल ने जनप्रतिनिधियों को बुलाने के लिए निमंत्रण भेजा है। प्रधानमंत्री रीवा से वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा बिरला नगर से उदी मोड़ स्टेशन तक लाइन पर किए गए इलेक्ट्रीफिकेशन को भी राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। वहीं खजुराहो महोबा-टीकमगढ़ लाइन के इलेक्ट्रीफिकेशन कार्य को भी समर्पित करेंगे।
ग्वालियर स्टेशन पर यह होगा काम
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण जिस काम का कल पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे उसमें यह प्रमुख काम होंगे -
- स्टेशन पर आर्टवर्क किया जाएगा।