रेलवे ट्रैक पानी-पानी: पाराखेड़ा स्टेशन पर फंसी ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी, सभी यात्री सुरक्षित

author-image
एडिट
New Update
रेलवे ट्रैक पानी-पानी: पाराखेड़ा स्टेशन पर फंसी ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी, सभी यात्री सुरक्षित

ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं पाराखेड़ा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर जाने से ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी रुकी हुई है। इसकी जानकारी डीआरएम भोपाल ने दी है। डीआरएम भोपाल ने ट्वीट कर कहा, ''पाराखेड़ा स्टेशन पर ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी गाड़ी, जो भारी वर्षा के कारण संरक्षा की दृष्टि से रोकी गयी है, उसके सभी यात्री सुरक्षित हैं। उनके लिए खाना पानी की व्यवस्था की जा रही है । यात्री हेल्प लाइन क्र.1072 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

जल्द चलेगी रतलाम -भिंड स्पेशल

डीआरएम भोपाल ने ट्वीट कर कहा, ''गुना -ग्वालियर रेल खंड पर शिवपुरी- ग्वालियर के मध्य भारी वर्षा से रेल ट्रैक पर जल भराव होने के कारण आज दिनांक 03/08/21 को गाड़ी क्र. 02125 रतलाम -भिंड स्पेशल जिसे प्रारम्भिक स्टेशन रतलाम से पूर्व में रद्द किया गया था, अब पुनः अपने निर्धारित मार्ग पर संचालित की जाएगी।''

सांसद बोले- मेरी सीएम से हुई बात

गुना सांसद केपी यादव ने ट्वीट कर कहा कि सम्माननीय क्षेत्रवासियों अतिवृष्टि से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह बाढ़ के हालात हैं, हमारे संवेदनशीलमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मेरी बात हुई है। ग्वालियर से रतलाम की ओर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस शिवपुरी के पास ट्रेक पर जलभराव होने के कारण फंसी हुई है। केपी यादव ने कहा कि इस संबंध में मेरी डीआरएम व कलेक्टर शिवपुरी से बात हुई है, ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को भोजन सामग्री व आवश्यक मदद पहुंचाई जा रही है। मैं सतत गुना शिवपुरी व अशोकनगर के कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा भाजपा जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के संपर्क में हूं।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पाराखेड़ा रतलाम इंटरसिटी