ग्वालियर के सिल्वर स्टेट में बदमाशों का आतंक, प्रसिध्द होम्योपैथ के घर में घुसने की कोशिश, रोकने पर मारी गोली

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर के सिल्वर स्टेट में बदमाशों का आतंक, प्रसिध्द होम्योपैथ के घर में घुसने की कोशिश, रोकने पर मारी गोली

GWALIOR. ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 01 नवंबर (मंगलवार) की रात बदमाशों ने पॉश इलाका सिटी सेंटर के सबसे मंहगी टाउन शिप सिल्वर स्टेट में रहने वाले प्रसिध्द होम्योपैथ डॉक्टर राजेश गुप्ता के घर को निशाना बनाया है। हथियारबंद बदमाश बेखौफ होकर घर में घुस गए और गोली भी चलाई। इसके बाद टाऊन शिप में हड़कंप मच गया तो बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले।



रात दस बजे की घटना



ग्वालियर के जाने- माने होम्योपैथ डॉ. राजेश गुप्ता विश्वविद्यालय इलाके के सबसे मंहगे और पॉश टाउनशिप सिल्वर स्टेट के फ्लैट 803 में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी भी प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक हैं। वे रात दस बजे खाना खाकर अपने ड्रॉइंग रूम में बैठकर टीवी देख रहे थे तभी उनकी डोर वेल बजी। उन्होंने गेट खोला तो बाहर खड़े 2 युवकों ने सीधे उन्हें धक्का दिया और घर के अंदर घुसने की कोशिश की। डॉक्टर गुप्ता ने उन्हें घर में घुसने से रोकने की कोशिश की। लेकिन दोनों बदमाशों ने जमकर हाथापाई की। डॉक्टर भी उनका डटकर मुकाबला करते रहे तो एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर डॉक्टर गुप्ता को टारगेट कर फायर कर दिया। 



डॉक्टर ने किया बहादुरी से मुकाबला



डॉ. गुप्ता ने जान खतरे में होने के बावजूद जिस बहादुरी के साथ बदमाशों का मुकाबला किया उसी के चलते उनकी जान बची। जब बदमाश ने पिस्टल उन पर तानी तो उन्होंने फायर करने वाले युवक का हाथ पकड़ लिया। लेकिन बदमाश ने  ट्रिगर दबा दिया इससे गोली उनकी उंगली को छूती हुई निकल गई। 



गोली की आवाज सुनकर मचा हड़कंप



एकदम शांत रहने वाली बिल्डिंग में गोली की आवाज सुनकर लोगों के कान खड़े हुए। लोगों ने शोर-शराबा शुरू किया तो बदमाश वहां से भाग निकले। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इस टाउन शिप में ज्यादातर उच्च अधिकारी, व्यापारी और धनी परिवार रहते हैं।



डॉ. बोले मेरी किसी से रंजिश नही



डॉ राजेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और न ही वे दोनों में से किसी युवक को जानते और पहचानते हैं। उनका हाल में किसी से झगड़ा या विवाद भी नहीं हुआ है। उधर पूछताछ में गार्ड ने बताया कि युवक किसी शेखर से मिलने की बात कहकर अंदर गए थे। पुलिस को लगता है बदमाशों का टारगेट कोई और था लेकिन वे धोखे से डॉक्टर गुप्ता के यहां पहुंचे हैं।



सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश



घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच की। एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की शिनाख्त और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।



 


MP News डॉक्टर को बदमाशों ने मारी गोली डॉक्टर के घर में घुसे बदमाश doctor shot by miscreants miscreants entered doctor house Terror of miscreants in Gwalior एमपी न्यूज ग्वालियर में बदमाशों का आतंक