देव श्रीमाली, GWALIOR. शहर सौंदर्यीकरण और ग्रीन ग्वालियर के चलते नगर निगम शहर में ट्यूलिप गॉर्डन तैयार करने के लिए गांधी पार्क में ट्यूलिप के 810 पल्ब लगाकर पहला नया प्रयोग किया गया ।
शहर की बढ़ेगी सुंदरता, प्रदूषण होगा कम
नोडल अधिकारी पार्क रोहित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में शहर को ग्रीन ग्वालियर की परिकल्पना के आधार पर विकसित किया जा रहा है। जिससे शहर तो सुंदर होगा ही, साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। इसी के तहत निगम के पार्क विभाग के अमले ने ट्यूलिप के पल्ब को लगाने पहले भूमि की तैयारी की, जिसमें केंचुआ खाद डाली गई। पल्ब को कवकनाशी से उपचारित करके लगाया गया जिससे फफूंद जनित बीमारी से पल्ब को बचाया जा सके , समय समय पर इसके देखभाल की जाएगी।
810 पल्ब लगाकर पहला नया प्रयोग
नगर निगम की पार्क विभाग की टीम ग्वालियर शहर में ट्यूलिप गार्डन तैयार करने के लिए गांधी पार्क में ट्यूलिप के 810 पल्ब लगाकर पहला नया प्रयोग किया। जिसकी जनवरी में फूल आने की उम्मीद है। इस प्रकार के गॉर्डन ठंडे इलाकों में विकसित किये जाते हैं। इस गॉर्डन को तैयार करने के लिए पार्क पर्यवेक्षक अनिल धाकड़ समेत कई कर्मचारियों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।