ग्वालियर में चंबल पुल से गुजरने के बाद तेलंगाना एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी, जोड़कर आगे बढ़ाई तो मुरैना में फिर कपलिंक टूटी

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में चंबल पुल से गुजरने के बाद तेलंगाना एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी, जोड़कर आगे बढ़ाई तो मुरैना में फिर कपलिंक टूटी

देव श्रीमाली, GWALIOR. मुरैना में चंबल नदी के पास चलती ट्रेन तेलंगाना एक्सप्रेस कपलिंक टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। एसी कोच के कुछ डिब्बे ट्रेन से कटकर पटरियों पर अलग दौड़ने लगे। झटका लगते ही यात्रियों में हडकंप मच गया। हालांकि यात्रियों की खुशकिस्मती रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।



तेलंगाना एक्सप्रेस में हुई ये घटना



इस घटना का शिकार नई दिल्ली से चलकर हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस हुई। अप 12724 नंबर की ये ट्रेन जब चंबल का पुल पार करके मुरैना जिले में हेतमपुर स्टेशन पर पहुंची वैसे ही यात्रियों को तगड़ा झटका लगा। ये इलाका चंबल के बीहड़ों का है इसलिए यात्रियों की नींद टूटी और वे घबरा गए। उन्होंने देखा कि ट्रेन 2 भागों में बंट चुकी है।



ये खबर भी पढ़ें...



ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले- BJP की गुटबाजी से प्रदेश में अराजकता का माहौल, MLA- मंत्रियों की भी सुनवाई नहीं



दूसरी बार फिर कपलिंक टूटी



इसका पता लगने पर ट्रैन के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सूचना देकर ट्रेक का यातायात रुकवाया और यात्रियों के सहयोग से कपलिंक जोड़कर फिर से डिब्बे एक साथ किये और ट्रेन को आगे बढ़ाया तो मुरैना स्टेशन पर आकर एक बार फिर कपलिंक टूट गई। इसके बाद स्टॉफ ने ग्वालियर और झांसी टेक्निकल स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद पहुंचे इंजीनियरों और टेक्निकल स्टाफ ने पहुंचकर सभी कपलिंक की बारीकी से जांच की। इस बीच देर रात तक ट्रेन मुरैना स्टेशन पर ही खड़ी रही।



ट्रेन की कपलिंक टूटने से यात्रियों में बना डर



2 बार कपलिंग टूटने से तेलंगाना एक्सप्रेस जैसी वीवीआईपी गाड़ी के 2 हिस्सों में बंटने से इसका फर्स्ट एसी  कोच ए वन और एसी टू कोच बी 7 प्रभावित हुए। इस घटना से इनमें सवार यात्री महिलाएं और बच्चे बुरी तरह डर गए। रेल अधिकारियों ने उन्हें पूरी चेकिंग के बाद सब कुछ ठीक होने का भरोसा दिलाया तब वे कोच में चढ़ने को तैयार हुए। रेल अधिकारियों ने कहा कि मामले की व्यापक जांच कराई जाएगी कि कहां चूक हुई और कौन इसके लिए जिम्मेदार है। दोषी अधिकारी या कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


तेलंगाना एक्सप्रेस की 2 बार टूटी कपलिंक MP News तेलंगाना एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी मुरैना चंबल पुल पर हादसा टला Train coaches divided into 2 parts Morena Chambal bridge Cuplink Telangana Express broken twice एमपी न्यूज Telangana Express divided into 2 parts Accident averted Morena Chambal bridge मुरैना चंबल पुल पर ट्रेन के डिब्बे 2 हिस्सों में बंटे