देव श्रीमाली,GWALIOR. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान को ग्वालियर में गोलियों से भूनकर जान से मारने की धमकी मिली है। चौहान ग्वालियर जिले के प्रभारी हैं। खास बात ये है कि धमकी भरी चिट्ठी उनको 1 युवक खुद उनके हाथों में थमाकर गया है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाथ में ही थमा गया चिट्ठी
एडिशनल एसपी और ग्वालियर जिले के प्रभारी एसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि संत रविदास जयंती समारोह की तैयारियों के सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान इन दिनों ग्वालियर आए हुए हैं। इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल होने 5 फरवरी को ग्वालियर आ रहे हैं। चौहान ने उन्होंने थाटीपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है कि 3 फरवरी को जब वे थाटीपुर के दशहरा मैदान से लौट रहे थे उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और उसने उन्हें एक पत्र दिया। उन्होंने वो पत्र जेब में रख लिया।
ये खबर भी पढें...
पत्र में लिखा- यहां बोली से नहीं गोली से बात होती है
चौहान ने बताया कि जब रात को उन्होंने अपने होटल में पहुंचकर पत्र को खोलकर पढ़ा वे दंग रह गए। उसमें धमकी दी गई थी कि तुम ग्वालियर में आना-जाना बंद कर दो और अपने परिवार और बच्चों की भलाई चाहते हो तो यहां से दूर रहिए क्योंकि ये ग्वालियर-चंबल का इलाका है और यहां मुंह से कम गोली से ज्यादा बात की जाती है। ऐसे में उन्हें सीधे-सीधे धमकी दी गई है इस आधार पर थाटीपुर थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
चौहान बोले- सरकार जांच करे कि क्या षड्यंत्र है
कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें समझ नही आ रहा है कि ये क्या है लेकिन सबके कहने पर मैने पत्र समेत सारी जानकारी पुलिस को दे दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई सोचता है कि वो कुछ कर लेगा तो ये उसकी गलतफहमी है। हालांकि इसकी वजह और कंस्प्रेसी मेरी समझ नहीं आ रही है लेकिन अब शिवराज सिंह सरकार की जिम्मेदारी है कि वो इसकी जांच कर मामले की तह तक पहुंचे।