ग्वालियर व्यापार मेला में बिकने वाले वाहनों पर मिलेगी आरटीओ टेक्स की छूट, परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर व्यापार मेला में बिकने वाले वाहनों पर मिलेगी आरटीओ टेक्स की छूट, परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

देव श्रीमाली, GWALIOR. देश के सबसे बड़े मेलों में शुमार ग्वालियर व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल सेक्टर बड़ा बूम आ सकता है क्योंकि सरकार एक बार फिर मेले में विकने वाले वाहनों पर आरटीओ टेक्स में छूट देने जा रही है। इसके संकेत परिवहन मंत्री ने ग्वालियर में दिए। माना जा रहा है कि इसकी औपचारिक घोषणा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 दिसंबर को कर सकते हैं। 



ऑटोमोबाइल व्यापारी कर रहे हैं मांग



लंबे समय तक चले असमंजस के बाद पिछले हफ्ते ही राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि ग्वालियर व्यापार मेला लगाया जाएगा। यह भी घोषित हुआ कि इसका उदघाटन निर्धारित तिथि 25 दिसंबर को ही होगा। हालांकि इस बार मेले में परम्परागत रौनक आने की उम्मीद कम होगी क्योंकि इसके लिए तैयारियां और राष्ट्र व्यापी प्रचार प्रसार नही हो पाया है। मेले की तैयारी अमूमन छह माह पहले शुरू हो जाती है क्योंकि मेला प्राधिकरण के अफसरों को देश भर के मेलों में संपर्क साधकर आमंत्रण देना होता है। कवि,शायर ,पहलवान और कलाकारों की बुकिंग करना होती है। लेकिन इस बार समय ही नहीं मिला इसलिए जो खाली होंगे, उन्हें ही बुलाकर काम चलाना पड़ेगा। ऐसे में मेले को सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्ति की उम्मीद वाहनों की बिक्री से है। लेकिन ऑटोमोबाइल डीलर मेले में विकने वाले वाहनों पर आरटीओ फीस माफ करने की मांग कर रहे है। उन्होंने साफ एलान कर दिया है कि अगर उनकी मांग न मानी गई तो वे मेले में अपने शोरूम नहीं खोलेंगे।



परिवहन मंत्री ने दिए सकारात्मक संकेत



प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत बीती रात (9 दिसंबर) अल्प प्रवास पर ग्वालियर में थे। इसकी सूचनाजब शहर के ऑटोमोबाइल डीलर्स को मिली तो वे समय लेकर उनसे मिलने पहुंचे। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिकांत समाधियां के नेतृत्व में प्रमुख ऑटोमोबाइल डीलर मुकेश अग्रवाल,श्याम गुप्ता,भरत नागपाल,उमेश गुप्ता जैसे बड़े डीलर भी थे। इस मुलाकात में सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस  मौके पर डीलर्स  ने आरटीओ टैक्स माफ करने की मांग रखी। परिवहन मंत्री ने कहा महाराज लगातार प्रयास कर रहे हैं,वह छूट तो मिलेगी ही।



ये खबर भी पढ़ें...






16 दिसंबर को सिंधिया कर सकते हैं एलान



परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत सिंधिया खेमे के हैं। ग्वालियर से जुड़े मामले में घोषणा,उदघाटन सिंधिया ही करते हैं ताकि श्रेय उन्हें ही जाए। लिहाजा माना जा रहा है कि 16 दिसंबर को ग्वालियर आ रहे सिंधिया संमारोह पूर्वक इसकी घोषणा कर सकते हैं। परिवहन मंत्री ने बातों-बातों में  प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इसके लिए महाराज बड़ी शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद महाराज (नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया) हर रोज सुबह 9 बजे कॉल करके मुझसे इस मामले में प्रगति की जानकारी लेते है। मैनें फाइल को आगे बढ़ा दिया है। प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है इसलिए छूट की घोषणा नहीं हुई है।



सिंधिया ही करेंगे घोषणा इसलिए हो रहा है बिलंब



सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार सैद्धांतिक से इनका फैसला ले चुकी है लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा सिन्धिया ही करेंगे इसलिए यह लटकी पड़ी है। सिंधिया कोरोना से संक्रमित होने के बाद से अब तक ग्वालियर ही नहीं आए है। अब 16 दिसंबर को उनके आने की संभावना है। माना जा रहा है कि उसी दिन इसका ऐलान कर दिया जाएगा।

 


एमपी न्यूज Gwalior News Gwalior Trade Fair ग्वालियर व्यापार मेला Gwalior Vyapar Mela RTO tax exemption vehicles sold on fair Discount on vehicles in Gwalior Trade Fair मेला में बिकने वाहनों परआरटीओ टेक्स की छूट वाहनों परआरटीओ टेक्स की छूट 16 दिसंबर सिंधिया करेंगे ऐलान