देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन अब 7 जनवरी को होगा। पहले यह कार्यक्रम 5 जनवरी को होना था, लेकिन चर्चा थी कि कार्यक्रम बीजेपी की गुटबाजी के चलते रद्द हो गया। हालांकि इसकी औपचारिक वजह ज्योतिरादित्य सिंधिया का अस्वस्थ्य होना बताया गया था। अब एक बार फिर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम घोषित हो गया है। वह 7 और 8 जनवरी को मेले के शुभारंभ सहित सभी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे मंत्री सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 व 8 जनवरी को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। दो दिनों में श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन, जेसी मिल्स श्रमिकों को पट्टा वितरण, विद्युत उप केंद्रों का लोकार्पण व भूमिपूजन तथा ग्वालियर खेल महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रस्तावित एलीवेटेड रोड व महाराज बाड़ा के विकास कार्यों का जायजा भी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा लिया जाएगा। साथ ही वे करहिया में धन्यवाद सभा में भी शामिल होंगे। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 4 जनवरी को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें...
तैयारियों को लेकर हुई बैठक
कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियां बेहतर से बेहतर हों। व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुगम बनी रहे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम मुकुल गुप्ता, एसडीएम लश्कर विनोद सिंह, एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप तोमर व एसडीएम मुरार अशोक चौहान, मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, जिला खेल अधिकारी जोसेफ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पांच स्थानों पर होंगी ग्वालियर खेल महोत्सव की प्रतियोगिताएं
ग्वालियर खेल महोत्सव का शुभारंभ 8 जनवरी को प्रात:काल लगभग 10 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम रूपसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। ग्वालियर खेल महोत्सव के तहत रूपसिंह स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, कबड्डी एमएलबी कॉलेज में, खो-खो जीवाजी विश्वविद्यालय में, वॉलीबॉल कम्पू खेल परिसर में एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम के एकलव्य खेल परिसर में होगा।