देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में रोंगटे खड़े करने वाला हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। इसमें टोल प्लाजा पर खड़ी एक कार में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। फिर रौंधते हुए उसे घसीटकर 100 मीटर तक ले गया। इस घटना में कार के चालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
टोल पर खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर
घटना आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालियर से शिवपुरी जाने वाले मार्ग पर हुई। ग्वालियर शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित पनिहार टोल नाके पर हुई। नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पूरी घटना से साफ हो रहा है कि टोल पर एक कार खड़ी हुई है, तभी पीछे से तेज रफ्तार से एक ट्रक आता है और कार में पीछे से टक्कर मारता है। इसके बाद बेकाबू ट्रक कार को सौ मीटर से ज्यादा घसीटते हुए टोल के पार ले जाता है।
ये खबर भी पढ़िए...
कार चालत की मौत
बताया जा रहा है कि जब तक टोल गार्ड कुछ समझ पाते और स्टॉफ के लोग कार के पीछे दौड़ लगाते हुए पहुंचे, तब तक कार चकनाचूर हो चुकी थी। ट्रक का चालक अपनी गाडी छोड़कर मौके से फरार हो चुका था। स्टॉफ के लोगों ने तत्काल हाइवे पुलिस और थाने को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस से ग्वालियर भेजा गया।