ग्वालियर: 7 लाख की स्मैक के साथ दो पकड़ाए; एक उम्रकैद का सजायाफ्ता, 2 साल से जमानत पर था

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर: 7 लाख की स्मैक के साथ दो पकड़ाए; एक उम्रकैद का सजायाफ्ता, 2 साल से जमानत पर था

ग्वालियर. यहां ड्रग माफइया के खिलाफ जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दो जगहों से 7.40 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। लाल टिपारा इलाके में मुरार पुलिस ने जिस स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया वह हत्या का आरोपी है। 9 साल पहले हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। 2019 में कोविड के कारण उसे जमानत मिली। बाहर आकर वह स्मैक की तस्करी करने लगा। पुलिस ने उसके पास से 6.10 लाख रुपए कीमत की 61 ग्राम स्मैक पकड़ी। इसके अलावा ग्वालियर पुलिस ने 12 ग्राम 850 मिलीग्राम स्मैक के साथ तस्कर को पकड़ा। दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है।

क्या है पूरा मामला

ग्वालियर पुलिस ने एंटी ड्रग माफिया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। रविवार, 17 अक्टूबर को पुलिस को उस नंबर पर सूचना आई कि एक युवक भिंड के रास्ते ग्वालियर में घुसा है। वह बाइक से लाल टिपारा की तरफ से मुरार की ओर आ रहा है। TI मुरार शैलेन्द्र भार्गव ने तुरंत अपनी टीम के साथ स्मैक तस्कर की घेराबंदी कर दी। इसी बीच रास्ते में उसी हुलिया और बाइक पर सवार एक युवक पुलिस को सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी हिरासत में लिया। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 61 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने स्मैक के साथ ही उसकी बाइक, मोबाइल और 700 रुपए जब्त किए।स्मैक की कीमत 6 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है।

एक और आरोपी गिरफ्तार

स्मैक तस्कर की पहचान संतोष जाटव उर्फ संतोष कालिया के रूप में हुई। आरोपी 2012 में ग्वालियर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। पर कोविड के चलते साल 2019 में उसे जमानत दे दी गई। तब से वो लगातार स्मैक का धंधा कर रहा था। अब पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट (NDPC Act) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा ग्वालियर थाना पुलिस ने इसी हेल्पलाइन पर सूचना के बाद गोशपुरा से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से 1.30 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है।

Drugs SMACK police arrested him realease dur to corona The Sootr bail for 2 years life imrisonment