देव श्रीमाली, GWALIOR. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दो साल का समय बीत चुका है। पार्टी और संगठन के पदों पर भी उनकी ताजपोशी हो चुकी है, लेकिन अभी भी कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं और बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं में दूरियां कम नही हुईं है । इसका एक नजारा आज एक बार फिर देखने को मिला। खेल मंत्री यशोधरा राजे स्वागत करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को देखकर बोली- पुरानी बीजेपी के लोग नही दिख रहे। यह सुनकर एकबारगी लोगों के चेहरे उतर गए। हालांकि, कार्यकर्ताओं ने बात संभाल ली।
आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं...
एयरपोर्ट पर पहुंची थीं यशोधरा, वहां ज्योतिरादित्य समर्थक मौजूद थे
मध्य प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 16 दिसंबर को ग्वालियर पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर आकर उन्हें मुख्यमंत्री के साथ हेलिकॉप्टर से शिवपुरी जाना था। वे एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने पहुंचे समर्थक खड़े थे । सिंधिया शिवपुरी रवाना हो चुके थे । यशोधरा को देख वे सब उनका स्वागत करने उनकी गाड़ी पर पहुंच गए।
पहले तो यशोधरा ने कार में बैठे हुए ही लोगों की समस्याएं सुनीं। फिर कार से उतरीं और कार्यकर्ताओं की तरफ गईं। यशोधरा गॉगल लगाई हुई थीं, वे थोड़ा ठिठकीं। इस बीच कार्यकर्ताओं ने उनके पैर छुए। लेकिन यशोधरा बोलीं- पुरानी बीजेपी के लोग नहीं दिख रहे। यह सुन ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक झेंप गए। कुछ पल तक तो वे हक्के बक्के से रहे लेकिन हंसकर बोले- अब तो हम भी बीजेपी और आपके ही हो गए हैं।
वीडियो देखें -