ग्वालियर में नगर निगम के कमिश्नर ने अपनी बेटी के विवाह से पहले होटल में निराश्रितों को कराया भोज, कार्यक्रम की हो रही तारीफ

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में नगर निगम के कमिश्नर ने अपनी बेटी के विवाह से पहले होटल में निराश्रितों को कराया भोज, कार्यक्रम की हो रही तारीफ

देव श्रीमाली, GWALIOR. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर किशोर कान्याल ने एक अनुकरणीय पहल की है, जिसकी चर्चा सर्वत्र हो रही है। उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के पहले निराश्रितों को एक बड़े होटल में ले जाकर सम्मानपूर्वक भोजन खिलाया। जब ये लोग खाना खा रहे थे तो नगर निगम के कमिश्नर व उनके परिवार के लोगों ने भोजन स्वयं परोसा। 



publive-image



बेटी की शादी के पहले किया भव्य आयोजन 



ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किशोर कान्याल की बेटी दिव्यांशी का विवाह है। वे इसके लिए बीते सप्ताह से अवकाश पर है, लेकिन 9 फरवरी को अचानक कुछ सोशल प्लेटफार्म पर उनकी तस्वीरें देखी गई। इस तस्वीरों में वे कुछ लोगों को एक होटल में खाना परोसकर खिला रहे थे। जब पता किया गया तो बड़ा ही मार्मिक और चौंकाने वाला प्रसंग निकला। दरअसल कान्याल की बेटी का विवाह होना है। बीते दिनों से उनके परिवार में मांगलिक आयोजन चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शहर के सौ से ज्यादा बेसहारा लोगों को शहर के  सिटी सेंटर स्थित एक बड़े लग्जरी होटल में आमंत्रित किया गया। उन्होंने स्वर्ग सदन में रहने वाले निराश्रितों को को पहले वस्त्र भेंट किए और फिर उन्हें होटल में स्नेहपूर्वक भोज कराया।



ये भी पढ़ें...






सर्वत्र हो रही है प्रशंसा



कान्याल द्वारा अपनी बेटी के विवाह के मौके पर अनूठे ढंग से और अलग तरह के मेहमानों को भोजन पर आमंत्रित किया गया। कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वायरल वीडियो में कान्याल अपने परिवार के साथ खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं। बाद में सभी को शॉल देकर इनका सम्मान भी किया।



सेवा करना बताया मेरा सौभाग्य है: कान्याल



आईएएस किशोर कान्याल ने कहा कि मैं लावारिस लोगों के लिए काम करने वाली संस्था स्वर्ग सदन से लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं। मैं समय—समय पर संस्था में आता—जाता भी रहता हू। ऐसे में परिवार में  बेटी के विवाह के मौके पर इनकों बुलाना हमारा भी सौभाग्य ही था।


Gwalior Municipal Corporation Commissioner MP News निराश्रितों को कराया भोज बेटी का विवाह कमिश्नर किशोर कान्याल ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर food provided destitute एमपी न्यूज daughter marriage Commissioner Kishor Kanyal