ग्वालियर में सूफी गायक और सांसद हंस राज हंस ने राहुल पर कसा तंज, मोदी की प्रशंसा में पढ़े कसीदे, पठान मूवी पर भी बोले

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर में सूफी गायक और सांसद हंस राज हंस ने राहुल पर कसा तंज, मोदी की प्रशंसा में पढ़े कसीदे, पठान मूवी पर भी बोले

देव श्रीमाली, GWALIOR.ग्वालियर पहुंचे प्रसिद्ध सूफी गायक और बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो एक पार्टी के प्रमुख हैं। राजनीति में उन्हें लंबा समय हो गया है। अब मैच्योर हो जाना चाहिए। वहीं बीजेपी सांसद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि बिलावल भुट्टो पाकिस्तान का पप्पू है और पप्पूओं को हम सीरियस लेते नहीं हैं, जिसकी अपनी इज्जत होती है, वह बहुत सोच समझकर बोलता है। हंस राज ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में जमकर कशीदे पढ़े। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म में दीपिका के लिबास में भगवा रंग के विवाद पर बोला कि यह रंग संतों पर ही अच्छा लगता है।



तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर 18 दिसंबर की शाम आयोजित होने वाले पूर्व रंग "गमक" में प्रस्तुति देने आए हंस राज हंस ने कहा कि ग्वालियर वो पवित्र जगह है, जहां मियां तानसेन का जन्म हुआ, जो संगीत का समुद्र थे। मेरी हैसियत नहीं है कि यहां कुछ सुना पाऊं या उनके सामने कुछ गा पाऊं, मैं यहां नमन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि यह शास्त्रीय संगीत के समझ वाले लोगों की धरती है। इसलिए यहां उतरते ही पैर कांपने लगे थे।



राहुल गांधी पर बोले- बंदा अच्छा है, उसे भी मेरी तरह राजनीति नहीं आती



राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवाल पर बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने कहा कि राहुल गांधी बहुत अच्छा बंदा है। मेरी तरह उसे भी पॉलिटिक्स नहीं आती। लेकिन जब आप एक पार्टी के हेड हैं और आपको लंबा समय हो गया है, अब तो मैच्योर हो जाना चाहिए। 



बिलावल को बताया पप्पू



हंस राज हंस ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि बिलावल वहां का पप्पू है। पप्पुओं को सीरियसली हम लेते नहीं हैं। बेअदव-बदनसीब..जिसकी अपनी इज्जत होती है, वह बहुत सोच-समझकर बोलता है। उसके नाना भुट्टो साहब मोदी जी को सेल्यूट करते, उसे उनसे कुछ सीखना चाहिए।



मोदी की तारीफ में पढ़े कशीदे



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सांसद हंस राज हंस ने कहा कि मोदी जैसा नेता बनना असंभव है। पहले कई प्रधानमंत्री हुए, जिनका मैं सम्मान करता हूं। लेकिन जब वे विदेशों में दूसरे राष्ट्राध्यक्षों के साथ खड़े होते थे तो कोने में खड़े होते थे, जैसे भारत भूखा है। कुछ मांग रहा है। लेकिन आज मोदी जी बीच में सीना तान कर खड़े होते हैं। कुछ विदेशी नेता तो यहां तक कहते हैं कि मोदी सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया के प्रधानमंत्री लगते हैं। 



पठान गाने के लिबास पर बोले- भगवा रंग संतों पर ही अच्छा लगता



विवादित फिल्म पठान को लेकर सूफी गायक और बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने कहा कि भगवा रंग संतो पर ही अच्छा लगता है। फिल्म वालों को ध्यान रखना चाहिए। इस तरह से किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचाना चाहिए। उन्होंने विवाद के लिए सेंसर बोर्ड को भी दोषी बताया।


राहुल गांधी पर कसा तंज ग्वालियर पहुंचे हंस राज हंस Bilawal Bhutto of Pakistan praised PM Narendra Modi taunted Rahul Gandhi Hans Raj Hans reached Gwalior मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा