उज्जैन में आतिशबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा, हरिहर मिलन में पटाखे फोड़ने से घर में लगी आग

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
उज्जैन में आतिशबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा, हरिहर मिलन में पटाखे फोड़ने से घर में लगी आग

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी  यानी 6 नवंबर की देर रात हरिहर का मिलन हुआ। उज्जैन में बैकुंठ चतुर्दशी पर मध्य रात्रि 12 बजे हरि (विष्णु ) और हर (शिव) मिलन हुआ। इस दौरान सवारी देखने आए लोगों ने प्रतिबंध के बावजूद जमकर पटाखे और हिंगोट एक-दूसरे पर छोड़े। आतिशबाजी से पटनी बाजार के एक घर में आग लग गई। इसके बाद यहां तैनात पुलिस एक्शन में आई और आतिशबाजी करने वालों पर लाठी भांजी। इस दौरान करीब 6 लोगों को हिरासत में भी लिया गया। पूरे देश में मात्र उज्जैन में ही बैकुंठ चतुर्दशी के दिन हरिहर मिलन का महापर्व मनाया जाता है।



बिल्ब पत्र और तुलसी की माला पहनाई गईं



इसी कड़ी में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से रात 11 बजे शाही ठाठ-बाट के साथ भगवान महाकाल की सवारी निकली और रात 12 बजे गोपाल मंदिर में हरि हर मिलन हुआ। हरि हर मिलन की पूजन परंपरा अद्भुत है। भगवान महाकाल की ओर से गोपाल जी को बिल्व पत्र की माला अर्पित की गई। वहीं, गोपालजी की ओर से भगवान महाकाल को तुलसी पत्र की माला पहनाई गई। बाबा की सवारी में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। 



आतिशबाजी से घर में लगी आग



इस दौरान गुदरी चौराहे से लेकर गोपाल मंदिर तक कई लोग सड़क पर आतिशबाजी कर हिंगोट चलाते रहे, जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ लोग घायल होते-होते बचे। पटाखे से पटनी बाजार स्थित एक घर में आग लग गई। रहवासियों ने तत्काल पानी डालकर आग बुझा दी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आतिशबाजी कर रहे लोगों को दौड़ाकर पीटा। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया की प्रतिबंध के बाद भी लोग नहीं मान रहे थे। आतिशबाजी कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई है। करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 


आतिशबाजी में घर जला महाकाल की सवारी निकली उज्जैन में हरिहर मिलन MP News house burnt in fireworks Mahakal ride out Harihar Milan in Ujjain एमपी न्यूज