रीवा. प्रदेश में हवाला कारोबारियों को लेकर एक और खबर सामने आई है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुरुआती जांच में फर्जी खातों में बड़े ट्रान्जेक्शन को लेकर कई मामले सामने आए हैं। इसका संबंध हवाला कारोबारियों के 210 करोड़ के हवाला और बेनाम संपत्तियों से किया। इसे लेकर EOW ने 12 बड़े कारोबारियों को नोटिस भी भेजा है।
सैकड़ों फर्जी खातों का लगाया पता
ICICI बैंक में जांच के चलते सैकड़ो मामले सामने आए। बैंक में घोटाले के चलते सैकड़ों करोड़ों के हवाला के मामले भी सामने आए हैं। इन फर्जी खातों से ओम इंटरप्राइजेज के खाते के जरिए प्रॉपर्टी खरीदने की बात भी सामने आई है।
5 करोड़ से ज्यादा की जमीन आई सामने
जांच में सामने आया है कि रीवा के ही बुढ़वा पेट्रोल पंप से नजदीक ही 5 करोड़ से ज्यादा की जमीन की प्लॉटिंग की गई है। इसमें 50 लाख के भुगतान के अलावा सभी भुगतान फर्जी खातों से हुए। साथ ही इन जमीनों को अलग-अलग नामों से खरीदा गया। EOW ने रीवा के 12 से ज्यादा बड़े कारोबारियों को नोटिस भेजा है।