देवास में पुलिस ने दो फेरीवालों को बुरी तरह पीटा, पिटाई से एक युवक की मौत; पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
देवास में पुलिस ने दो फेरीवालों को बुरी तरह पीटा, पिटाई से एक युवक की मौत; पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप

दिलीप मिश्रा, DEWAS. देवास में पुलिस की पिटाई से एक फेरीवाले की रविवार को इंदौर में मौत हो गई। गुस्साए परिजन ने एएसपी ऑफिस में जमकर हंगामा किया और शिकायत की। घायल युवक ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने दो फेरीवालों को गिरफ्तार किया था जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।



फेरीवाले के शरीर पर चोट के निशान



मृतक मुकेश भाट के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घायल ईश्वर ने बताया कि वे दोनों मसाला बेचने आए थे। पुलिस ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्होंने जेल में खूब पिटाई की। पुलिसकर्मी मिलावटी मसाले बेचने का आरोप लगाते हुए मुकेश और ईश्वर को थाने में जमकर पीटा था। घायल ईश्वर ने भी अपनी चोट के निशान दिखाए हैं।



हीरानगर इलाके में मसाले बेचता था मुकेश भाट



मुकेश भाट हीरानगर इलाके में रहकर फेरी लगाकर मसाले बेचता था। वो अपने साढ़ूभाई के साथ मिलकर मसाले बेचता था। शनिवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को सुबह पुलिस ने मुकेश भाट के परिजन को सूचना दी कि उसकी हालत खराब है उसे अस्पताल ले जाओ। परिजन मुकेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां से मुकेश को इंदौर रेफर किया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।



सोनकच्छ के SDOP करेंगे पूरे मामले की जांच



एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला ने बताया कि उन्होंने घायल ईश्वर की बात सुनी है। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं थाने में लगे CCTV के DVR को भी जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इंदौर से मृतक मुकेश भाट की शॉर्ट PM रिपोर्ट भी बुलवाई गई है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोनकच्छ के एसडीओपी पूरे मामले की जांच करेंगे।



मुकेश भाट की पत्नी और 4 बच्चे बेसहारा



मृतक मुकेश इंदौर में किराए के मकान में रहता था। वो मंदसौर के मेलखेड़ा का मूल निवासी था। उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी और 4 बच्चे बेसहारा हो गए हैं। हंगामा कर रहे परिजन ने कहा कि फेरी लगाकर बच्चों का पेट पालने वाले मुकेश का क्या कसूर था, पुलिस को पैसे नहीं देने पर उन्होंने ये हाल किया।


MP News Dewas News मध्यप्रदेश की खबरें देवास की खबरें Death by police beating in Dewas Police thrashed the hawker to death One injured complained to the SP देवास में पुलिस की पिटाई से मौत पुलिस ने फेरीवाले को पीटकर मार डाला एक घायल ने एएसपी से की शिकायत