आगर मालवा. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर देश में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। मध्यप्रदेश में भी इस दिन 23 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) हुआ। लेकिन इस दौरान आगर मालवा में स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने एक मृतक महिला को कोविशील्ड (Covishield) की सेकेंड डोज लगा दी। साथ ही आगर की ही एक ओर महिला को बगैर वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट मिल गया।
यह है पूरा मामला
छावनी नाका में रहने वाली विद्या शर्मा की कोरोना (Corona) के कारण 1 मई को मौत हो गई थी। जिसके बाद 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बेटे आशुतोष के मोबाइल पर मां को वैक्सीन की दूसरी डोज देने का मैसेज आया। जिसके बाद उन्होंने चेक किया तो उनकी माता विद्या शर्मा को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। आशुतोष के मुताबिक, इस तरह फर्जी तरीके से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। हो सकता है ऐसा ओर भी लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा।
वैक्सीन लगे बगैर सर्टिफिकेट जारी
आगर के ही छावनी इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय पिंकी वर्मा 8 जून को कोविशिल्ड का पहला डोज लगवा चुकी हैं और दूसरा डोज लगना अभी बाकी है। 17 सितंबर को अचानक से मोबाइल पर आए मैसेज देख कर वह चौंक गईं कि उनका वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लग चुका है, वह भी राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग में स्थित टीकाकरण केंद्र पर।