बैतूल में प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 33 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बैतूल में प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 33 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत

विनोद पातरिया, BETUL. घोड़ाडोंगरी तहसील के उमरी गांव के प्राइमरी स्कूल एवं आंगनवाड़ी में 23 फरवरी, गुरुवार को मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 33 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर 3 एम्बुलेंस से घोड़ाडोंगरी अस्पताल लगाया गया है। यहां बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. कविता कोरी, डॉ. मनीष दांगी ने बच्चों का उपचार किया। मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 30 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल सोनी, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डहेरिया, सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।



प्राइमरी स्कूल के 22 और आंगनवाड़ी के 11 बच्चों हुए बीमार



मध्यान्ह भोजन खाने के बाद प्रायमरी स्कूल के 22 और आंगनवाड़ी के 11 बच्चों  बीमार हुए है। ग्रामीणों ने बताया दोपहर 2 से 3 के बीच बच्चों ने भोजन किया था। इसके बाद से ही बच्चे एक-एक कर बीमार पड़ने लगे। शाम 6 बजे के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने पर पूरे विकासखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर एक-एक कर तीन एंबुलेंस पहुंची, जिसमें बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी ले जाया गया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। 



ये भी पढ़ें...






सारणी पुलिस बल भी मौके पर पहुंची



सूचना मिलते ही मौके पर आनन-फानन में सारणी पुलिस बल भी पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश देकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। टीआई रत्नाकार हिंग्वे ने बताया भोजन में कड़ी और चावल बना था, जिसे बच्चों ने दोपहर बाद सेवन किया था। शाम 4 बजे के बाद सभी बच्चों को उल्टियां होने लगी। 



उल्टी दस्त की है शिकायत



घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि बच्चों को उल्टी—दस्त की शिकायत है। फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि अब तक 30 बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली है।




 


MP News मध्यान्ह भोजन 33 बच्चों की बिगड़ी तबीयत बैतूल में प्रायमरी स्कूल एवं आंगनवाड़ी 33 children deteriorated midday meal Primary School Anganwadi Betul एमपी न्यूज