मौसम: उज्जैन समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से तीन की मौत

author-image
एडिट
New Update
मौसम: उज्जैन समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से तीन की मौत

भोपाल. 25 सितंबर को मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश (Rain) का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक जे पी विश्वकर्मा ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में धार, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगौन, उज्जैन, अलीराजपुर में भारी बारिश की चेतावनी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग (Meteorological Department) ने भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर (Indore), उज्जैन, सागर, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल संभाग में गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है।

अक्टूबर के पहले सप्ताह तक होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात, अरब सागर में कम दवाब के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इसके चलते प्रदेश में 27 सितंबर के आसपास एक मॉनसून (Monsoon) ट्रफ गुजरेगा। इससे प्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक अच्छी बारिश के आसार है। वहीं, शुक्रवार को राजधानी भोपाल, सागर, उज्जैन, खरगोन, देवास और छिंदवाड़ा, में तेज बारिश हुई। इस दौरान बुरहानपुर में भी तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति की पैदा हो गई।

बारिश में आसमानी आफत

शुक्रवार को प्रदेश के उज्जैन (Ujjain), देवास और अशोकनगर में बिजली गिरने की घटनाएं हुई। बिजली गिरने के कारण उज्जैन के माकड़ोन तहसील के ग्राम खेड़ा चितावलिया में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। जबकि एक भाई झुलस गया। वहीं, देवास (Dewas) के मंडलावदा में बिजली गिरने के कारण बबलू (18) पिता मोहन रावत की मौत हो गई। इसके साथ ही अशोकनगर में भी आसमान से आफत बरसी। यहां के मल्हारगढ़ गांव में बिजली गिरने से सोयाबीन काट रहे 7 लोग झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

मौसम विभाग मध्यप्रदेश में बारिश Monsoon मानसून The Sootr मौसम मॉनसून heavy rain आकाशीय बिजली भोपाल में बारिश बिजली गिरने से मौत बिजली rain alert in mp बारिश अलर्ट barish raining